पंडित जसराज के निधन पर बोलीं आशा भोसले, मैंने बड़ा भाई खो दिया

पंडित जसराज के निधन पर गायिका आशा भोंसले ने कहा कि उन्होंने अपना बड़ा भाई खो दिया.

Advertisement
आशा भोंसले आशा भोंसले

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

शास्त्रीय संगीतकार पंडित जसराज का सोमवार को 90 वर्ष की उम्र में अमेरिका में निधन हो गया था. वह तीनों पद्म पुरस्कारों- पद्मश्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित शास्त्रीय गायक थे. आठ दशकों तक भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत में छाए रहे पंडित जसराज मेवाती घराना से ताल्लुक रखते थे.

पंडित जसराज के निधन पर गायिका आशा भोंसले ने कहा कि उन्होंने अपना बड़ा भाई खो दिया. आशा ने कहा, "मैं पंडित जसराज जी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन से बहुत दुखी हूं. मैंने ऐसे व्यक्ति को खोया जो मेरे लिए बेहद प्रिय थे. मैंने एक बड़े भाई को खो दिया है. संगीत का सूरज डूब गया. वह बहुत अच्छे गायक थे, हम एक दूसरे को काफी समय से जानते थे, यहां तक कि उनके शादी के पहले से."

Advertisement

उन्होंने कहा, "वह मेरी बहुत प्रशंसा करते थे और वे हमेशा कहते थे, मैं तुम्हें गाना सिखाऊंगा". उन्होंने कहा, "उन दिनों की बात है, जब मैंने अमेरिका में उनके शास्त्रीय स्कूल का दौरा किया था, जहां वह कई टैलेंट्स को संगीत सिखाते थे. मुझे याद है कि मैं कैसे उनके स्कूल में दाखिला लेना चाहती थी." भोसले ने अमेरिका ट्रिप को याद किया जब वह पंडित जसराज से मिली थीं.

दीपिका से आयुष्मान तक, इन एक्टर्स को मिल चुका है अमिताभ का स्पेशल लेटर


सुशांत के भाई बोले- SC का आदेश हुआ तो CBI जांच से कोई नहीं रोक सकता

उनके बचपन को मिस करूंगी

उन्होंने कहा, "उसी ट्रिप में हम दोनों साथ में डिनर करने गए थे, जसराज जी शुद्ध शाकाहारी थे, वे स्वास्थ्य कारणों से मुझे भी शाकाहारी बनने का अनुरोध करते रहे. मैं हमेशा उनके बचपन को याद करूंगी."

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement