पेटे ने एरियाना को दी 63 लाख की इंगेजमेंट रिंग, दुनियाभर में चर्चा

सिंगर एरियाना ग्रेंड ने अपनी इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट कर अपने फैन्स को हैरान कर दिया. एरियाना मई के महीने से अमेरिकन एक्टर और कॉमेडियन पेटे डेविडसन को डेट कर रही थीं.

Advertisement
एरियाना ग्रेंड एरियाना ग्रेंड

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

सिंगर एरियाना ग्रेंड ने अपनी इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट कर अपने फैन्स को हैरान कर दिया. एरियाना मई के महीने से अमेरिकन एक्टर और कॉमेडियन पेटे डेविडसन (Pete Davidson) को डेट कर रही थीं. पेटे ने जो इंगेजमेंट रिंग एरियाना को दी है उसकी कीमत इस वक्त दुनियाभर की सुर्खियों में है. इस इंगेजमेंट रिंग की कीमत 93 हजार डॉलर के करीब बताई जा रही है.

Advertisement

एरियाना ने इस खबर से अपने चाहने वालों को हैरान कर दिया है. इसकी वजह ये है कि दोनों ने कुछ ही हफ्ते के अंदर अपने रिलेशनशिप को नया आयाम दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक पेटे पिछले महीने से ही एरियाना को प्रपोज करने की कोशिश में लगे थे.

मस्ती में जाह्नवी, कहा- हॉलीवुड से था ऑफर, लेकिन धड़क के लिए छोड़ा

ज्वैलर ग्रेग युना ने eonline.com. को बताया  '' पेटे ने मुझे मई के आखरी दिनों में बुलाया और कहा मुझे ये रिंग चाहिए. उन्होंने मुझे ये नहीं बताया कि ये रिंग वो किसके लिए ले रहे हैं. उन्होंने बिना कोई जानकारी दिए मुझसे इस बात को सीक्रेट रखने को कहा.

ग्रेग ने कहा '' मुझे ये पिएर-शेप्ड रिंग बनाने के लिए दो हफ्तों का समय लगा. इस रिंग के लिए पेटे ने 93 हजार डॉलर( करीब 63 लाख रुपए) अदा किए हैं.

Advertisement

इस हॉलीवुड एक्‍टर ने शिल्‍पा को किया था 'किस', 30 साल बाद टीवी पर वापसी

मई में एरियाना ने इस बात का खुलासा किया था कि दो साल साथ रहने के बाद अब वो और रैपर मैक मिलर अलग हो चुके हैं. लगभग इसी समय पेटे ने भी केजी डेविड के साथ रिश्ता तोड़ दिया था. बता दें कि पेटे और एरियाना ने अपने परिवार और दोस्तों से साथ डिजनीलैंड में अपना इंगेजमेंट सेलिब्रेट किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement