दो दिन पहले अमिताभ ने शेयर की थी कव‍िता, कहा- मुश्क‍िल वक्त है गुजर जाएगा

अपने इन शब्दों के माध्यम से अमिताभ ने लोगों को कोरोना काल से लड़ने और इसके ख‍िलाफ अपना संयम बनाए रखने को प्रेरित किया था. उन्होंने 8 जुलाई को ट्वीट कर यह खूबसूरत कव‍िता साझा की थी.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 12 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:42 AM IST

महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस पॉजिट‍िव पाए जाने के बाद नानावटी अस्पताल में एडमिट हैं. सोशल मीड‍िया पर सक्र‍िय रहने वाले अमिताभ ने खुद ही ट्वीट कर कोरोना पॉज‍िट‍िव होने की सूचना फैन्स को दी थी. सोशल मीड‍िया के जर‍िए लोगों को हर बार किसी ना किसी मुद्दे पर हिम्मत देने वाले अमिताभ ने दो दिन पहले भी ऐसी ही एक कव‍िता साझा की थी, जिसमें उन्होंने लोगों को इस मुश्क‍िल समय में डटे रहने के लिए प्रोत्साहित किया था.

Advertisement

अमिताभ ने अपनी आवाज में इस कव‍िता को शेयर किया था. कव‍िता के बोल कुछ ऐसे हैं - 'गुजर जाएगा गुजर जाएगा, मुश्क‍िल बहुत है मगर वक्त ही तो है, गुजर जाएगा, जिंदा रहने का ये जो जज्बा है, फिर उभर आएगा, गुजर जाएगा, माना मौत चेहरा बदल कर आई है, माना रात काली है भयावह है, गहराई है, लोग दरवाजों पे, रास्तों पे रुके बैठे हैं, कई घबराए हैं, सहमे हैं, छ‍िपे बैठे हैं, मगर यकीन रख यह बस लम्हा है दो पल में बिखर जाएगा, जिंदा रहने का ये जो जज्बा है फिर असर लाएगा, मुश्क‍िल बहुत है, मगर वक्त ही तो है गुजर जाएगा, गुजर जाएगा.'

अपने इन शब्दों के माध्यम से अमिताभ ने लोगों को कोरोना काल से लड़ने और इसके ख‍िलाफ अपना संयम बनाए रखने को प्रेरित किया था. उन्होंने 8 जुलाई को ट्वीट कर यह खूबसूरत कव‍िता साझा की थी.

Advertisement

क्या कोरोना पॉजिटिव हैं नीतू-रणबीर? रिद्धिमा ने बताई सच्चाई

गौरतलब है कि शन‍िवार देर रात अमिताभ और अभ‍िषेक बच्चन दोनों कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए. इसके तुरंत बाद उन्हें नानावटी अस्पताल में एडमिट किया गया. रैपिड टेस्ट के बाद उनका दूसरा टेस्ट किया गया है, जिसकी रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर आ जाएगी.

अमिताभ-अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया- तबीयत ठीक, चिंता न करें

दूसरे टेस्ट के रिजल्ट का इंतजार

जया बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन का कोरोना टेस्ट भी किया गया था. तीनों के टेस्ट रिपोर्ट निगेट‍िव पाए गए. उनके पूरे स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट किया गया है. फिलहाल अमिताभ और अभ‍िषेक के जल्द ठीक होने की दुआ पूरा देश कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement