अक्षय कुमार और रितेश देशमुख दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को बिना हंसाए नहीं रहती. ऑफ-स्क्रीन भी दोनों एक्टर्स एक-दूसरे से काफी मस्ती मजाक करते हैं. दोनों एक्टर्स ने हाउसफुल के पहले पार्ट से लेकर हाउसफुल 4 तक साथ में काम किया है. इसके अलावा हे बेबी में भी दोनों की जोड़ी ने दर्शकों को खूब हंसाया. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय ने रितेश के साथ एक प्रैंक खेला था. इस प्रैंक के जवाब में फिल्म की हीरोइन एक्ट्रेस विद्या बालन ने भी मजेदार जवाब दिया था.
द कपिल शर्मा शो में अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 4 के प्रमोशन के लिए पहुंचे रितेश देशमुख ने अक्षय द्वारा उनके साथ खेले गए एक प्रैंक का किस्सा सुनाया. रितेश ने बताया- "हे बेबी की शूटिंग के दौरान, अक्षय ने चुपके से मेरे फोन से विद्या बालन को मैसेज भेजा आई लव यू muah...muah....muah ...." सबसे मजेदार बात यह है कि विद्या ने जवाब देते हुए लिखा muaaaa...muaaa....muaaa.....".
"जब मैंने मैसेज देखा तो मुझे झटका लगा, सोच रहा था कि विद्या ने मुझे ये मैसेज क्यों भेजे, बिना ये जाने कि मेरे फोन से पहले ही एक मैसेज विद्या को जा चुका है. बाद में मुझे पता चला कि हम दोनों के फोन्स अक्षय के पास थे. वो हमेशा हम सबके साथ इस तरह के प्रैंक्स खेलता रहता है."
अक्षय-रितेश की जोड़ी इस फिल्म में साथ आ चुकी है नजर-
अक्षय और रितेश ने हाउसफुल के पहले पार्ट से लेकर हाउसफुल 4 तक में साथ काम किया है. इसके अलावा हे 2007 में आई हे बेबी में भी दोनों ने फिल्म में कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाया था. फिल्म में इन दोनों के अलावा फरदीन खान, विद्या बालन और बोमन ईरानी मुख्य भूमिका में थे.
पिछले दिनों हाउसफुल 4 की टीम द कपिल शर्मा शो में शूटिंग के लिए पहुंची थी. शूटिंग के लिए जल्दी पहुंचे बॉबी और रितेश ने वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि सुबह जल्दी उठने वाले अक्षय कुमार सेट से नदारद हैं. अक्षय ने भी वीडियो के जरिए उन्हें जवाब दिया था जिसमें उन्होंने कहा कि 9 बजे की टाइमिंग में ये लोग सुबह साढ़े 7 बजे ही सेट पर क्या झाडू लगाने पहुंच गए हैं.
aajtak.in