अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म ''टॉयलेट एक प्रेम कथा'' भारत के बाद अब चीन में भी अपना परचम लहरा रही है. फिल्म ने तीन दिनों के अंदर ही रिकॉर्ड कमाई कर ली है.
फिल्म ने चीन में ओपनिंग वीकेंड में कमाल की कमाई की है. तीन दिनों के अंदर ही फिल्म ने 61 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसी के साथ फिल्म ने रिलीज से अबतक की कमाई के आंकड़े के लिहाज से चीन में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी बना लिया है.
अक्षय की Toilet Hero चीन में छाई, पहले ही दिन बनाया ये रिकॉर्ड
फिल्म ने शुक्रवार को 2.35 मिलियन डॉलर, शनिवार को 3.55 मिलियन डॉलर और रविवार को 3.16 मिलियन डॉलर की कमाई की है. इस हिसाब से फिल्म की कुल कमाई 9.06 मिलियन डॉलर यानी 61.04 करोड़ हो गई.
अब चीन में रिलीज होगी अक्षय की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा'
इसके पहले भी आमिर खान कि फिल्म दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार, इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम और सलमान खान की बजरंगी भाईजान भी चीनी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर चुकी है.
हंसा कोरंगा