आहाना कुमरा का नेपोटिज्म पर तंज, स्टारकिड्स को फेल होने पर भी मौके मिलते हैं

एजेंडा आज तक 2019 के मंच पर आहाना कुमरा ने बताया कि वेब स्टीरियोटाइप ब्रेक कर रहा है. इसकी वजह से कईयों को चांस मिल रहा है. आहाना ने नेपोटिज्म पर भी तंज कसा.

Advertisement
आहाना कुमरा (Photo credit: Shekhar Ghosh/India Today) आहाना कुमरा (Photo credit: Shekhar Ghosh/India Today)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

एक्ट्रेस आहाना कुमरा अपने बोल्ड किरदारों के लिए जानी जाती हैं. फिल्मों के अलावा आहाना कई बेव सीरीज में नजर आई हैं. एजेंडा आज तक 2019 के मंच पर आहाना ने बताया कि वेब स्टीरियोटाइप ब्रेक कर रहा है. इसकी वजह से कईयों को चांस मिल रहा है. आहाना ने नेपोटिज्म पर भी तंज कसा.

स्टारकिड्स पर आहाना का तंज

आहाना कुमरा ने कहा- बहुत एक्टर्स की जिंदगी में लंबे समय से एक चीज जो मिसिंग थी, वो था चांस. किसी को मौका मिलना बहुत जरूरी है. फिल्म एक्टर्स के बच्चों को चांस मिलता है. वो फेल होते हैं फिर से उन्हें एक चांस मिलता है. बार बार उन्हें मौके दिए जाते हैं. लेकिन हम में से जो छोटे शहरों से आते हैं, जिनके बड़े सपने होते हैं, जिनका कोई सपोर्ट नहीं होता. वो चांस वेब में लेने के लिए लोग तैयार हैं.

Advertisement

''जब कोई बड़ा प्रोड्यूसर, एक्टर, डायरेक्टर, फाइनेंसर कहता है कि मैं इस एक्टर पर चांस लूंगा, ये किसी भी आर्टिस्ट के लिए बड़ा मौका होता है. मैंने टीवी, फिल्मस, थियेटर किए हैं और अब वेब कर रही हूं. मैं ये बात बहुत गर्व के साथ कह सकती हूं कि पिछले तीन सालों में कोई ऐसा रोल नहीं है जो मैंने रिपीट किया हो. ये किसी भी एक्ट्रेस के लिए बहुत बड़ी बात है.''

OTT प्लेटफॉर्म के बढ़ते दबदबे पर राजीव खंडेलवाल ने क्या कहा?

राजीव खंडेलवाल ने कहा- ये दबी हुई आवाज है, जिसे अब बाहर आने का अवसर मिला है. बहुत सालों से एक्टर्स और टेक्निशियन थे जो कुछ अलग करना चाहते थे. वेब सीरीज ऐसी दुनिया है जहां देखने वाले और काम करने वाले एकसाथ आते हैं. वेब वर्ल्ड आ गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement