क्यों अमिताभ बच्चन की पूजा करते हैं TV एक्टर राजीव खंडेलवाल? बताई वजह

फिल्म प्रणाम के साथ वापसी करने के लिए अभिनेता राजीव खंडेलवाल बिल्कुल तैयार हैं. इस फिल्म के बारे में उनका कहना है ये 80 के दशक के हिंदी सिनेमा के प्रति आभार जताने का एक छोटा सा प्रयास है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

फिल्म 'प्रणाम' के साथ वापसी करने के लिए अभिनेता राजीव खंडेलवाल बिल्कुल तैयार हैं. इस फिल्म के बारे में उनका कहना है, "80 के दशक के हिंदी सिनेमा के प्रति आभार जताने का यह एक छोटा सा प्रयास है." राजीव का कहना है कि वह उस दौर के सभी कलाकारों का आदर करते हैं और अमिताभ बच्चन की तो वह पूजा करते हैं.

Advertisement

अमिताभ बच्चन के प्रशंसक होने के नाते राजीव का कहना है कि इस तरह की फिल्म में काम करने का मौका पाकर वह खुश हैं. राजीव ने बताया, "यह फिल्म 80 के दशक के हिंदी सिनेमा का एहसान मानने का एक छोटा सा प्रयास है. यह उस तरह की फिल्मों के प्रति आभार प्रकट करना है, जहां एक हीरो और उसका सफर होता था, जब कहानियों को बेहद ही सरल तरीके से बताया जाता था और लोग इस तरह की फिल्मों को देखने के लिए अपने परिवार संग थिएटर में जाते थे."

राजीव ने आगे बताया, "'प्रणाम' एक तरीके से बिल्कुल अलग तरह की फिल्म है, क्योंकि हमने इसमें कुछ नया करने का प्रयास नहीं किया है. यह फिल्म आपको क्लासिक हिंदी फिल्मों के दौर के कुछ किरदारों की याद दिलाएगी."

Advertisement

राजीव ने यह भी कहा, "मैंने यह फिल्म इसलिए की, क्योंकि मैंने अपनी पसंद की फिल्मों के साथ हमेशा एक्सपेरिमेंट किया है. मुझे यह फिल्म करने में मजा आया, क्योंकि मैं अमिताभ बच्चन की पूजा करता हूं और उस दौर के सभी कलाकारों का आदर करता हूं." 'प्रणाम' के निर्देशक संजीव जायसवाल हैं. यह फिल्म 9 अगस्त को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement