जानें 'हैप्‍पी भाग जाएगी' बॉक्‍स ऑफिस पर कितनी दौड़ी?

19 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ने 2.32 करोड़ की ओपनिंग ली, मगर अच्छी माउथ पब्लिसिटी के चलते वीकेंड के बादी दिनों में 'हैप्पी भाग जाएगी' को अच्छी बढ़त मिली.

Advertisement
फिल्‍म 'हैप्‍पी भाग जाएगी' फिल्‍म 'हैप्‍पी भाग जाएगी'

दीपिका शर्मा

  • मुंबई,
  • 23 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

डायना पेंटी और अभय देओल स्‍टारर फिल्‍म 'हैप्पी भाग जाएगी' तीन दिन में 10.71 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. यह जानकारी निर्माताओं ने दी. 18 अगस्त को रिलीज हुई निर्देशक मुद्दसर अजीज की यह फिल्म अपने रिलीज के पहले दिन ही 2.32 करोड़ रुपये की कमाई की.

एक बयान के मुताबिक, फिल्म ने शनिवार को 3.81 करोड़ रुपये कमाए वहीं रविवार को 4.58 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' में मोमल शेख, अली फैजल और जिमी शेरगिल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श के मुताबिक, रिलीज के बाद से ही फिल्म की अच्छी शुरुआत रही है. वहीं रविवार को भी इसमें बढ़ोतरी देखी गई.

आदर्श ने सोमवार को ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा, 'वीकएंड में फिल्म ने पर्याप्त कमाई की है. उम्मीद है सप्ताह के अन्य दिन भी यह अच्छी चलेगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement