अभय देओल लंबे समय बाद रुपहले पर्दे पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रहे हैं. उनकी फिल्म 'वॉट आर द ऑड्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म को मेघा रामास्वामी ने निर्देशित किया है और फिल्म में अभय के अलावा मोनिका डोगरा, यशस्विनी दायमा, करणवीर मल्होत्रा, प्रियंका बोस और मनु ऋषि जैसे सितारे भी नजर आएंगे. अभय ने इस फिल्म में एक म्यूजिक टीचर की भूमिका निभाई है.
फिल्म के ट्रेलर में एक लड़की और लड़के की सिम्पल लव स्टोरी दिखाई गई है. अभय देओल एक म्यूजिक टीचर की भूमिका में हैं जो यशस्विनी के किरदार का क्रश होता है लेकिन अभय इस लड़की का दिल तोड़ देते हैं. फिल्म का ट्रेलर मुंबई की आबोहवा, डांस, म्यूजिक और टीनएजर्स के इर्द-गिर्द घूम रहा है. इस फिल्म को 20 मई को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर किया जाएगा.
पिछले कुछ समय से नेटफ्लिक्स की फिल्मों में काम कर रहे हैं अभय
अभय देओल पिछले काफी समय से बॉलीवुड की किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. इससे पहले भी उन्होंने नेटफ्लिक्स की फिल्म चॉपस्टिक्स में काम किया था. यशस्विनी इससे पहले डियर जिंदगी में आलिया के बेस्टफ्रेंड के किरदार में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने राधिका आप्टे के साथ फोबिया और दिल्ली क्राइम और मेड इन हेवन जैसी वेबसीरीज में भी काम किया है. करणवीर भी कुछ वेब सीरीज में काम कर चुके हैं. इससे पहले वे कबीर खान की वेब सीरीज दि फॉरगॉटेन आर्मी में भी दिखे थे. इसके अलावा वे वेबसीरीज सेलेक्शन डे में भी नजर आए थे. वही मोनिका डोगरा किरण राव की फिल्म धोबी घाट में अपने रोल से काफी चर्चा बटोरने में कामयाब रही थीं.
aajtak.in