एकता कपूर अपने सफल और बेहद लोकप्रिय टीवी शो, बडे अच्छे लगते हैं के 9 साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है. बड़े अच्छे लगते हैं को 30 मई को 9 साल पूरे हो गए हैं. इस शो में राम कपूर और साक्षी तंवर मुख्य भूमिकाओं में थे. शो लव स्टोरी पर बेस्ड था. सीरियल में राम और साक्षी के बीच मैच्योर लव स्टोरी को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया. इस शो को फैंस का काफी प्यार मिला था.
एकता कपूर ने शेयर किया पोस्ट
एकता ने पोस्ट कर लिखा- एक रियल लाइफ मोमेंट प्रोमो बन गया. कलर्स के बालिका वधू लॉन्च करने और स्टार से हमारी एक्जिट के बाद जी ने हमें पवित्र रिश्ता दिया, जिससे गाड़ी फिर चल निकली. लेकिन उस वक्त 10.30 का स्लॉट प्राइम टाइम नहीं था. जब सोनी ने शो को लिया तब ये एक नॉन ड्रामेटिक अर्बन शो था. लेकिन इस शो को बहुत प्यार मिला. और ये शो 10.30 बजे के स्लॉट में दिखाया गया टॉप शो बन गया. शो टीआरपी में रहा.
अर्चना के घर में दिनभर चलता है हंसी मजाक, ऐसे आया था वीडियो बनाने का आइडिया
अनुभव सिन्हा बोले- स्मोकिंग ना करें, छोड़ना बड़ा मुश्किल होता है
बता दें कि इस शो में सुमोना चक्रवर्ती, चाहत खन्ना, समीर कोचर, सुभावी चोकसी जैसे कई बड़े स्टार्स थे. इस सीरियल को फैंस ने बेहद पसंद किया. मालूम हो कि फैंस को राम और साक्षी की केमिस्ट्री पसंद आती है. इस शो के अलावा राम और साक्षी एकता कपूर की वेब सीरीज कर ले तू भी मोहब्बत में भी नजर आए थे. इस वेब सीरीज को भी फेंस बेहद सराहा.
aajtak.in