द कपिल शर्मा शो की परमानेंट गेस्ट अर्चना पूरण सिंह लॉकडाउन के दौरान भी फैंस को खूब एंटरटेन कर रही हैं. एक तरफ जहां उनके गार्डन में होने वाली गहमा-गहमी वो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं वहीं उनकी मेड भाग्यश्री के वीडियोज का तो फैन्स अब इंतजार करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने टिक टॉक भी ज्वाइन किया है जहां वो कभी 'कुछ कुछ होता है' की मिस ब्रिगेंजा बनती हैं तो कभी 'श्रीमान श्रीमती' की प्रेमा जी बनकर अपने फैंस का दिल जीतती हैं.
लेकिन अर्चना पूरन सिंह का दिल तो जीत रखा है उनकी मेड भाग्यश्री ने जिसके साथ वह पूरे दिन गप्पें मारती हैं. आज तक के साथ खास बातचीत में अर्चना ने बताया, "वो तो किसी को नहीं छोड़ती है. मैं जो वीडियोज बनाती हूं वो तो सिर्फ तीन-चार या पांच मिनट के होते होंगे लेकिन अगर मैं पूरे घर में कैमरा लगाऊं तो आप देखेंगे कि वो किसी को नहीं छोड़ती है. वो जिस कमरे में जाती है वो उस बन्दे के साथ कुछ न कुछ नोंक-झोंक करके आएगी."
अगर टाइल्स टूट गईं तो
अर्चना को भाग्यश्री की लाउड आवाज और हंसी की आदत हो गई है. उन्होंने कहा, "मेरे बच्चे उससे इतने पंगे लेते हैं और वो मेरे बेटों के साथ बहुत मस्ती करती है. इतनी जोर जोर से हंसते हैं वो लोग, कोई धाड़ से गिरता है. एक बार तो मैंने भाग्यश्री को बोला कि अगर तू गिरी ना तो तेरे वजन से कुछ न कुछ टूट जाएगा. तो वो कहती है कि हां मुझे मालूम है, आपके जो फ्लोर की इतनी सुन्दर टाइल्स हैं वो टूट जाएगी, चिंता मत कीजिये मैडम मैं नहीं गिरूंगी. मतलब वो अपने ऊपर भी मजाक लेती है लेकिन दूसरे के ऊपर भी बहुत मजाक करती है."
फोटो शेयर कर अमिताभ बच्चन ने दिलाई जिंदगी की याद, कहा- दो दिन का यह मेला
बॉलीवुड में नहीं चमके अरमान कोहली के सितारे, लग चुके हैं ये आरोप
हर कॉमेडी पंच समझती हैं भाग्यश्री
अर्चना ने बताया कि भाग्यश्री का दिमाग बहुत तेज है और वो सब ऑब्जर्व करती है. अर्चना ने बताया कि उसको 'कॉमेडी सर्कस' बहुत पसंद था और वो 'द कपिल शर्मा शो' नियमित रूप से देखती है. अर्चना ने कहा, "उसे कॉमेडी बहुत पसंद है और वो हर छोटा-छोटा पंच भी समझती है. हालांकि वो सिर्फ तीसरी क्लास तक ही पढ़ी है लेकिन वो चीजों को ऑब्ज़र्व बहुत अच्छे से करती है. वो कहते हैं ना, लोगों के अंदर एक कलाकार होता है चाहें वो कलाकार बनें या ना बनें."
ऐसे आया वीडियो बनाने का आइडिया
अर्चना ने बताया कि भाग्यश्री की बातों ने उनको वीडियो बनाने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने कहा, "हमेशा जब वो मेरे कमरे में आती थी तो कुछ ना कुछ बोल ही देती थी जिससे हम हंसने लगते थे. तो ऐसे ही वक्त जाने लगा और लॉक डाउन के दौरान जब मुझे और वक्त मिला, तो एक दिन मैंने अपना कैमरा ऑन कर दिया और वीडियो बनाकर पोस्ट कर दिया. क्यूंकि मैं सबसे शेयर करना चाहती थी कि ये जो लड़की है ये इतनी खुशमिजाज है, इतनी टैलेंटेड है और ये इतनी सेवा करती है एक बड़ी स्माइल के साथ.
अर्चना ने बताया कि देखा जाये तो 24 घंटों में सिर्फ 8-9 घंटे ही वो शांत रहती है जब वो सोती है, बाकी पूरा दिन वो उछलती रहती है. हम उस से बहुत प्यार करते हैं. पूरी फैमिली ने सोच लिया है कि भाग्यश्री की लाइफ में जो भी कुछ होगा हम हमेशा उसके साथ रहेंगे."
साधना कुमार