इस साल 15 अगस्त के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर 3 बड़ी फिल्में रिलीज को तैयार हैं. इसमें अक्षय कुमार की गोल्ड, जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते और देओल ब्रदर्स की 'यमला पगला दीवाना फिर से' शामिल हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति पर बनी 'गोल्ड', एक्शन ड्रामा फिल्म 'सत्यमेव जयते' के साथ फुलऑन कॉमेडी से भरी 'यमला पगला दीवाना फिर से' देखने को मिलेगी.
अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड के लिए 15 अगस्त का दिन एक साल पहले ही चुन लिया गया था. ये फिल्म स्वतंत्रता के बाद 1948 में भारत के हॉकी में जीते गए पहले ओलंपिक गोल्ड मेडल पर है. इसमें अक्षय कुमार के साथ मौनी रॉय भी नजर आएंगी. फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. इसे रीमा कागती डायरेक्ट कर रही हैं.
2 साल बाद परमाणु से जॉन को मिली ऐसी कामयाबी, क्या तोड़ पाएंगे अपना ये रिकॉर्ड?
दूसरी फिल्म है जॉन अब्राहम और मनोज वाजपेयी की सस्पेंस ड्रामा थ्रिलर फिल्म सत्यमेव जयते. ये पहली बार है जब बेस्ट फ्रेंड अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होगा. हाल ही में जब जॉन से इस क्लैश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था, अक्षय मेरे अच्छे दोस्त हैं, रिलीज डेट क्लैश होने का मामला फिल्म के प्रोड्यूसर्स के बीच का है.
वहीं 2 सीरियस फिल्मों के बीच ह्यूमर का तड़का लेकर देओल ब्रदर्स भी आ रहे हैं. कॉमिक एंटरटेनर फिल्म में फिर से धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल लोगों को गुदगुदाते नजर आएंगे. मूवी में कृति खरबंदा भी नजर आएंगी. फिल्म के पहले पार्ट ने अच्छी कमाई की थी लेकिन सेकंड पार्ट फ्लॉप रहा था. अब दर्शकों को तीसरे पार्ट से काफी उम्मीदे हैं
गोल्ड का टीजर रिलीज, हॉकी कोच की भूमिका में ऐसा है अक्षय का लुक
कौन मार सकता है बॉक्स ऑफिस पर बाजी
तीनों ही फिल्मों के स्टार्स की बात करें तो अक्षय कुमार सबसे बड़े सितारे हैं. उनकी जॉन अब्राहम और देओल ब्रदर्स के मुकाबले ज्यादा फैन फॉलोइंग है. पैडमैन को छोड़ दिया जाए तो उनकी पिछली सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. गोल्ड एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जो कि सच्ची घटना पर आधारित है. तीनों फिल्मो में से अक्षय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाकी फिल्मों को पछाड़ सकती है. वैसे भी देशभक्ति पर बनी अक्षय की फिल्मों का पुराना रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है.
'परमाणु' के बाद ऐसी फिल्में करना चाहते हैं जॉन अब्राहम
वहीं जॉन की हालिया रिलीज मूवी परमाणु ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. फिल्म ने 4 हफ्तों में 60.91 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. 2 साल बाद उन्होंने परमाणु से वापसी की. अब वे भी अपने दोस्त अक्षय कुमार की तरह देशभक्ति से जुड़ी फिल्मों पर काम कर रहे हैं. तीसरी फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' की बात करें तो मूवी का ट्रेलर लोगों को पसंद आ रहा है. लेकिन दमदार कहानी और कॉमेडी ही देओल ब्रदर्स की मूवी को बॉक्स ऑफिस पर हिट करा सकती है.
हंसा कोरंगा