पाकिस्तान का मशहूर ड्रामा काबुली पुलाव इंडिया में रिलीज हो चुका है. शो में अहम रोल निभा रहे हैं डायरेक्टर, एक्टर प्रोड्यूसर, मोहम्मद एहतेशामुद्दीन. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी एक शॉर्ट फिल्म 'शाहरुख खान की मौत' से. ये टाइटल जितना जबरदस्त है कहानी भी उतनी मजेदार. ऐसी कहानियों को बुनने वाले एक्टर से खास बातचीत.