राहुल वैद्य और दिशा परमार अभी हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. इससे पहले वो काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. शादी के बाद उनके रिश्ते और उनके जीवन में कितना बदलाव आये, ये राहुल और दिशा ने खुद आजतक के इंटरव्यू में बताया. दिशा ने बताया कि उनका रिश्ता इतना सच्चा था कि शादी के बाद उसमें ज्यादा बदलाव नहीं आये. राहुल ने बिग बॉस के घर के अंदर से दिशा को शादी के लिए प्रोपोज़ किया था. देखें राहुल और दिशा का ये इंटरव्यू.