ज़ी5 के शो क्यों रिश्तों में कट्टी-बट्टी में बहुत ही दिलचस्प ट्विस्ट आने वाला है. घर वालों की कोशिशों से करीब आये शुभ्रा और हर्ष के रिश्ते में नया मोड़ आने वाला है. आने वाले एपिसोड में हर्ष शुभ्रा को उसके परिवार के सामने शादी के लिए प्रोपोज करने वाला है लेकिन शुभ्रा जवाब अब भी ना क्यों हैं, जानने के लिए देखिये सास, बहू और बेटियां. क्यों रिश्तों में कट्टी-बट्टी में नेहा मर्दा, सिद्धान्त और यश सिन्हा मुख्य किरदार में हैं.