बिग बॉस सीजन 13 के विनर और सभी के चहेते सिद्धार्थ शुक्ला अब हमारे बीच नहीं रहे. सिद्धार्थ का गुरुवार को सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सिद्धार्थ के मौत की खबर के बाद से ही लोगों का हुजूम उनके घर पर उमड़ने लगा. एक्टर के दोस्त, करीबी और फैंस ने अपने अपने तरीके से उन्हें याद किया और उन्हें आखिरी अलविदा कहा. सिद्धार्थ महज 40 साल के थे और बेहद ही फिट थे. उन्हें याद करते हुए उनके दोस्त और एक्टर जिग्नेश जोशी ने बताया की सिद्धार्थ के साथ उनकी बॉन्डिंग कैसी थी. देखें वीडियो.