विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' की हीरोइन कौन? 18 की उम्र से शोबिज में कर रहीं काम

भाग्यश्री बोरसे इंडस्ट्री में बड़ा नाम नहीं हैं. लेकिन विजय देवरकोंडा संग फिल्म किंगडम उनके करियर के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है. अभी तक छोटे-मोटे रोल्स में दिखीं भाग्यश्री के लिए ये फिल्म अहम होने वाली है. सोशल मीडिया पर भाग्यश्री एक्टिव रहती हैं. वो अपने लुक्स और किलर पर्सनैलिटी की वजह से छाई रहती हैं.

Advertisement
विजय देवरकोंडा संग 'किंगडम' में दिखेंगी भाग्यश्री बोरसे (Photo: Instagram @bhagyashriiborse) विजय देवरकोंडा संग 'किंगडम' में दिखेंगी भाग्यश्री बोरसे (Photo: Instagram @bhagyashriiborse)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

31 जुलाई को साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा के फैंस को सिनेमाहॉल में ट्रीट मिलने वाली है. एक्टर की मचअवेडेट फिल्म किंगडम थियेटर्स में रिलीज होगी. हिंदी भाषा में ये फिल्म साम्राज्य के नाम से दस्तक देगी. एक्शन से भरपूर स्पाई ड्रामा को लेकर लोगों में जबरदस्त बज है. विजय के साथ फिल्म में हीरोइन का रोल करेंगी भाग्यश्री बोरसे. ट्रेलर में विजय संग उनकी केमिस्ट्री दमदार लगी है.

Advertisement

कौन हैं भाग्यश्री बोरसे?
भाग्यश्री इंडस्ट्री में बड़ा नाम नहीं हैं. लेकिन विजय संग ये बड़े बजट की फिल्म उनके करियर के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है. अभी तक छोटे-मोटे रोल्स में दिखीं भाग्यश्री के लिए ये फिल्म अहम होने वाली है. बहुत कम लोग जानते होंगे कि भाग्यश्री ने फिल्म यारियां 2 में राजलक्ष्मी का रोल प्ले किया था.

वो मूल रूप से महाराष्ट्र के औरंगाबाद की हैं. बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री लेने के बाद भाग्यश्री को एक्टिंग फील्ड में आने का चस्का चढ़ा. एक्ट्रेस ने 18 साल की उम्र में अपना मॉडलिंग करियर शुरू किया था. वो कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन में छोटे से रोल में दिखी थीं. 

साउथ इंडस्ट्री में एक्टिव, कब मिलेगी पहचान?
2024 में उन्होंने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी. फिल्म मिस्टर बच्चन में वो दिखी थीं. लेकिन ये फिल्में उन्हें पहचान नहीं दिला सकीं. एक्ट्रेस साउथ इंडस्ट्री में लगातार काम कर रही हैं. लेकिन अभी तक वो बड़ा चेहरा नहीं बन पाई हैं. विजय संग किंगडम में हीरोइन बनने के बाद उनका करियर बेहतर होने के कयास हैं. उनके कई प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. दुलकर सलमान संग वो फिल्म Kaantha में दिखेंगी.

Advertisement

सोशल मीडिया पर भाग्यश्री एक्टिव रहती हैं. वो अपने क्यूट लुक्स और किलर पर्सनैलिटी की वजह से इंटरनेट पर छाई रहती हैं. फैंस उनकी मिलियन डॉलर स्माइल पर फिदा रहते हैं.

बात करें फिल्म किंगडम की तो, इसे गौतम तिन्नानुरी ने डायरेक्ट किया है. विजय और भाग्यश्री के अलावा मूवी में रामवथ चिंटू, सत्यदेव कांचराना और मनीष चौधरी भी अहम रोल में दिखेंगे. बैक टू बैक कई फ्लॉप फिल्में दे चुके विजय की इस मूवी से फैंस को काफी उम्मीदे हैं. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement