कौन हैं Manjima Mohan? जिसे शादी के बाद बधाई की जगह पड़े ताने, मोटापे का उड़ा मजाक

शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद साउथ एक्ट्रेेस मंजिमा मोहन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बुरा भला कहा गया था. उनके बढ़े वजन और मोटापे पर लोगों ने कमेंट किया. कईयों ने मंजिमा के लिए भद्दे कमेंट्स भी किए. मगर मंजिका को लोगों की इन बातों से फर्क नहीं पड़ता है. वे जब चाहे वजन घटा सकती हैं.

Advertisement
मंजिमा मोहन-गौतम कार्तिक मंजिमा मोहन-गौतम कार्तिक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

साउथ इंडियन एक्ट्रेस मंजिमा मोहन को अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है. उन्होंने इसी साल 28 नवंबर को एक्टर गौतम कार्तिक से शादी की. मंजिमा की वेडिंग फोटो अभी तक वायरल हैं. दूल्हा-दुल्हन बने मंजिमा और गौतम परफेक्ट कपल लगे. लेकिन मंजिमा को लेकर एक हैरानी वाली बात भी सामने आई है. ये बेहद दुखद है कि मंजिमा को उनकी शादी के दिन भी फैट शेम किया गया था.

Advertisement

मंजिमा हुईं फैट शेम

इसका खुलासा खुद मंजिमा ने किया है. शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद मंजिमा को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बुरा भला कहा गया था. उनके बढ़े वजन और मोटापे पर लोगों ने कमेंट किया. कईयों ने मंजिमा के लिए भद्दे कमेंट्स भी किए. मगर मंजिका को लोगों की इन बातों से फर्क नहीं पड़ता है. इंडिया टुडे से बातचीत में मंजिमा बोलीं- शादी के दिन भी कुछ लोगों ने मुझे फैट शेम किया था. पहले भी लोग ऐसा करते रहे हैं. अब मैं अपनी बॉडी को लेकर सहज महसूस करती हूं. मुझे पता है जब मैं चाहू वजन घटा सकती हूं. मैं फिटनेस में हूं और मैं अपने साथ खुश हूं. जब कभी प्रोफेशनल कमिटमेंट के लिए वजन घटाना पड़ेगा मैं जरूर इसे कम करूंगी. मुझे नहीं पता क्यों मेरा वजन लोगों को परेशान करता है.

Advertisement

मंजिमा और गौतम की लव स्टोरी
मंजिमा और गौतम कार्तिक की लव स्टोरी मूवी सेट पर शुरू हुई थी. दोनों की मुलाकात 2019 में फिल्म Devarattam की शूटिंग के दौरान हुई थी. 3 सालों तक उन्होंने डेटिंग की फिर अब जाकर शादी. अपने प्यार संग नई जिंदगी शुरू कर मंजिमा काफी खुश हैं. शादी के दिन मंजिमा ने ट्रैडिशनल साउथ इंडियन कपड़े पहने थे. गौतम ने व्हाइट शर्ट-लुंगी पहनी. क्रीम साड़ी और गोल्ड ज्वैलरी मे मंजिमा स्टनिंग ब्राइड लगीं. कपल की सिंपल शादी लोगों को काफी पसंद आई.

मंजिमा और गौतम कार्तिक

जानें मंजिमा मोहन के बारे में
मंजिमा खासतौर पर तमिल मूवीज में काम करती हैं. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट वे मलयालम मूवीज में काम कर चुकी हैं. लीड एक्ट्रेस बनकर मंजिमा ने 2015 में मलयाली फिल्म Oru Vadakkan Selfie से डेब्यू किया था. वहीं तमिल सिनेमा में मूवी Oru Vadakkan Selfie उनकी डेब्यू फिल्म थी. मंजिमा दिग्गज सिनेमेटोग्राफर विपिन मोहन और डांसर कलामंडलम गिरिजा की बेटी हैं. स्कूलिंग के बाद एक्ट्रेस ने मैथमैटिक्स में B.Sc. की डिग्री ली. मंजिमा की पिछली रिलीज तमिल फिल्म FIR थी. मंजिमा के पति गौतम भी तमिल सिनेमा में काम करते हैं. उनकी डेब्यू फिल्म कडल थी. मंजिमा 29 साल की हैं और गौतम की उम्र 33 साल है.

मंजिमा और गौतम दोनों की जाति अलग है. मंजिमा केरल से हैं और गौतम देवर जाति से हैं. शादी से पहले जब एक रिपोर्टर ने इसपर सवाल किया तो कपल ने साथ में जवाब देते हुए कहा  था- ये लव मैरिज है. कास्ट मैटर नहीं करती. ये गैर जरूरी सवाल है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement