Who Is Kaifi Khalil? 'कहानी सुनो 2.0' गाकर हीरो बना पाकिस्तानी सिंगर, क्या है 26 साल के कैफी खलील की कहानी?

कैफी खलील कराची, पाकिस्तान के रहने वाले हैं. उन्होंने 2015 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी. उस वक्त यूट्यूब पर काम करना आसान होता था, लेकिन पॉपुलैरिटी मिलना मुश्किल होता. कैफी का पहला गाना ‘मनि तवे दोस्त’ पर बना था, जो कि काफी वायरल हुआ था. वहीं अब कैफी खलील का गाना 'कहानी सुनो 2.0' वायरल हो रहा है.

Advertisement
कैफी खलील कैफी खलील

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:42 AM IST

इंस्टाग्राम पर आए दिन कोई ना कोई गाना वायरल होता रहता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर 'कहानी सुनो 2.0' की चर्चा है. जिसे देखो वो इस गाने पर रील बना रहा है. जब हमने भी पहली बार ये गाना सुना, तो इसे बार-बार सुनने का मन किया. ना जाने इस गाने में कौन सा मैजिक है, जो चाहकर भी दिल इसे इग्नोर नहीं कर पाया. गाना सुनने के बाद इसे गाने और बनाने वाले के बारे में जानने की चाह हुई. थोड़ा रिसर्च करने पर पता चला कि ये सॉन्ग पाकिस्तानी सिंगर कैफी खलील ने गाया है. आइये अब कैफी खलील के बारे में थोड़ा डिटेल में बात करते हैं. 

Advertisement

वायरल हुआ कहानी सुनो 2.0 
26 साल के कैफी खलील कराची, पाकिस्तान के रहने वाले हैं. उन्होंने 2015 में अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी. उस वक्त यूट्यूब पर काम करना आसान होता था, लेकिन पॉपुलैरिटी मिलना मुश्किल. कैफी का पहला गाना ‘मनि तवे दोस्त’ पर बना था, जो कि काफी वायरल हुआ था. कैफी की आवाज लोगों को पसंद आई और उन्हें एक पहचान दी. 

इसके बाद सिंगर ने 'कहनी सुनो' गाना गाया और इस गाने ने उन्हें पाकिस्तान का लोकल हीरो बना दिया. गाने की पॉपुलैरिटी ने कैफी की आवाज को कोक स्टूडियो तक पहुंचा दिया. फिर शुरुआत हुई एक नई कहानी की. कोक स्टूडियो के लिए कैफी ने ‘कना यारी’ गाया. इस गाने में उनकी मदद की ईवा बी और वहाब बुगती ने. कैफी खलील का ‘कना यारी’ गाना इतना पॉपुलर हुआ कि जिसकी उन्होंने उम्मीद नहीं की थी. वहीं अब वो 'कहानी सुनो 2.0' लेकर आए हैं, जो कि इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. गाने ने यूट्यूब पर 80 मिलियन व्यूज पार कर लिए हैं. जल्द ही ये गाना 100 मिलियन व्यूज पूरे कर लेगा. यही नहीं, पाकिस्तानी शो 'मुझे प्यार हुआ' में भी 'कहानी सुनो' गाने का इस्तेमाल किया गया. 

Advertisement

संघर्ष भरा रहा गाना 
कैफी खलील को बचपन से ही गाने का शौक था. पर सिंगर बनना उनके लिए आसान नहीं था. बचपन में ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया. पैसों की तंंगी की वजह से उनके बड़े भाई को पढ़ाई छोड़नी पड़ी. पर कैफी की जिद थी कि वो अपने सपने को पूरा करेंगे. कैफी ने छोटे-मोटे काम करके जिंदगी गुजारना शुरू किया. जो पैसे मिलते थे, उससे वो गाने के कैसेट जमा करते थे. धीरे-धीरे उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया और वहां खुद से गाने एडिट करके पोस्ट करते थे. 

मेहनत रंग लाई कैफी को पारंपरिक गीतों से Contemporary म्यूजिक बनाने के लिए जाना जाता है. कैफी के गानों को Spotify, यूट्यूब और Apple Music पर देखा-सुना जा सकता है. 'कहानी सुनो 2.0' की लोकप्रियता देख कर लगता है कि कैफी खलील आगे चलकर कामयाबी की नई किताब लिखने वाले हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement