सिर पर नहीं पिता का साया-झुग्गी में बीत रहा बचपन, स्लमबॉय को मिली ये बड़ी सीरीज, कैसे चमकी किस्मत?

ये एक्टर बेहद खास है, क्योंकि कई लोगों के बीच में से इस बच्चे को सिलेक्ट किया गया है. ये 10 साल का बच्चा, जिसका नाम आयुष झा है, वो उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 46 का रहने वाला है. नोएडा की झुग्गी बस्ती में रहने वाले आयुष को जयदीप अहलावत की सीरीज में एक अहम रोल ऑफर किया गया है.

Advertisement
पाताल लोक 2 पाताल लोक 2

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

पाताल लोक के पहले सीजन ने रिलीज के साथ ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी. हर किसी ने इस सीरीज को पसंद किया था. सीरीज के लीड कैरेक्टर जयदीप अहलावत भी घर-घर पहचाने जाने लगे थे. वहीं सेकेंड सीजन की डिमांड होने लगी थी. तो फैंस की ख्वाहिश का मान रखते हुए मेकर्स ने भी दूसरे सीजन की घोषणा कर दी. लेकिन अब ओटीटी के गलियारों से पाताल लोक 2 को लेकर नई खबर आई है. इस सीरीज से अब एक ऐसे एक्टर का नाम जुड़ने जा रहा है, जो बेहद अलग और खास है. 

Advertisement

जी हां, ये एक्टर बेहद खास है, क्योंकि कई लोगों के बीच में से इस बच्चे को सिलेक्ट किया गया है. ये 10 साल का बच्चा, जिसका नाम आयुष झा है, वो उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 46 का रहने वाला है. नोएडा की झुग्गी बस्ती में रहने वाले आयुष को जयदीप अहलावत की सीरीज में एक अहम रोल ऑफर किया गया है. आयुष इस सीरीज में एक लीड कैरेक्टर के बचपन का रोल अदा करते दिखेंगे. 

मुश्किलों में बीती जिंदगी
आयुष एक स्लमबॉय हैं, भले ही रातों रात उनकी किस्मत चमक उठी है. लेकिन इससे पहले ऐसा नहीं था. आयुष के पापा की कोरोना काल के दौरान इलाज के अभाव में जान चली गई थी. इसके बाद से ही आयुष को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. आयुष के परिवार में अब सिर्फ एक मां हैं. पिता के जाने के बाद आयुष की मां को घर को चलाने के लिए घर से बाहर निकलना पड़ा. इससे पहले उन्होंने कभी काम करने के लिए कदम बाहर नहीं निकाले थे. 

Advertisement

आयुष की पढ़ाई लिखाई, घर का गुजारा, सबकी जिम्मेदारी उन पर आ पड़ी. लेकिन फिर किसी ने उन्हें एक ऐसे एनजीओ के बारे में बताया जो ऐसे बच्चों की पढ़ाई लिखाई का जिम्मा उठाते हैं. वॉइस ऑफ स्लम नाम के एनजीओ में आयुष कक्षा 4 में पढ़ता है. इसी ऑर्गनाइजेशन में पाताल लोक की टीम ने ऑडिशन किया, जहां से आयुष को बढ़ावा मिला. कई बच्चों के लिए ऑडिशन में आयुष को सिलेक्ट किया गया.

पाताल लोक 2: जयदीप अहलावत, आयुष झा

सातवें आसमान पर आयुश की खुशी

इस ऑफर से आयुष भी बेहद खुश हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- जब मेरे पिता का कोरोना काल में निधन हो गया तो मेरी देख-रेख के लिए सिर्फ मां थीं. वो एक हाउसवाइफ हैं और उन्हें बाहरी दुनिया से लेना-देना नहीं रहा है. उन्हें नहीं पता कि कैसे पैसा कमाना है. वाइस ऑफ स्लम ने मेरी पढ़ाई का जिम्मा उठाया. उन्होंने मुझे इस ऑडिशन में भाग लेने का अवसर दिया. मैं सभी का शुक्रिया कहना चाहता हूं और मैं इस रोल के बाद फिल्मों में काम की तलाश आगे भी जारी रखूंगा. पाताल लोक 2 की शूटिंग दिल्ली में ही यमुना विहार की झुग्गी में हो रही है. आयुष ने कहा मैं इसमें अपना 100 परसेंट दूंगा. 

Advertisement

वैसे ये पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म या सीरीज के लिए झुग्गी बस्ती के आम लोगों को कास्ट किया गया हो. इससे पहले भी ऑस्कर विनिंग फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर, जोया अख्तर की हाइली अक्लेम्ड गली बॉय, और अमिताभ बच्चन की झुंड जैसी फिल्मों के लिए स्लम से ही बच्चों को बड़े पैमाने पर अच्छे-अच्छे रोल के लिए साइन किया गया था. हालांकि किसी की किस्मत चमक उठी तो वहीं कुछ गुमनामी के अंधेरे में खो गए.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement