डायरेक्टर के विश्वनाथ की मौत के 25 दिन बाद पत्नी ने छोड़ी दुनिया, सदमे में परिवार

बताया जा रहा है कि जयलक्ष्मी का निधन उनके हैदराबाद वाले घर में ही हुआ है. उन्हें उम्र से संबंधित परेशानियां हो रही थीं, जिसके बाद रविवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. जयलक्ष्मी के निधन से सेलेब्स और फैंस सदमे में हैं और सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं. 

Advertisement
के विश्वनाथ और उनकी पत्नी जयलक्ष्मी के विश्वनाथ और उनकी पत्नी जयलक्ष्मी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

K Vishwanath's wife Jayalakshmi Passed Away:  साउथ सिनेमा से एक बुरी खबर आ रही है. दिग्गज दिवंगत फिल्ममेकर के विश्वनाथ की पत्नी जयलक्ष्मी (Jayalakshmi) का निधन हो गया है. विश्वनाथ की पत्नी ने रविवार को अंतिम सांस ली और हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया. 

नहीं रहीं के विश्वनाथ की पत्नी जयलक्ष्मी 

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि जयलक्ष्मी का निधन उनके हैदराबाद वाले घर में ही हुआ है. उन्हें उम्र से संबंधित परेशानियां हो रही थीं, जिसके बाद रविवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. जयलक्ष्मी के निधन से सेलेब्स और फैंस सदमे में हैं और सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं. 

Advertisement

सबसे दुख की बात ये है कि जयलक्ष्मी के निधन से करीब 25 दिन पहले ही उनके पति और दिग्गज फिल्ममेकर के विश्वनाथ का भी निधन हो गया था. पति की मौत के चंद दिनों बाद ही पत्नी के यूं दुनिया से रुख्सत हो जाने से हर कोई उदास है. 

जयलक्ष्मी के निधन से साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी को भी गहरा सदमा लगा है. चिरंजीवी कुछ दिनों पहले जयलक्ष्मी से मिले थे, उस वक्त की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

 

 

कौन थे के विश्वनाथ?
के विश्वनाथ साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर थे. उनकी फिल्मों और काम को काफी पसंद किया जाता था. के विश्वनाथ ने साल 1965 में डायरेक्शन की फील्ड में कदम रखा था. उन्होंने कई शानदार फिल्में बनाईं, जिनमें आत्मा गौरवम, स्वाती मुत्यम, श्रीवेनेला, शंकरभरनम जैसी फिल्में शामिल थीं. के विश्वनाथ को उनके शानदार डायरेक्शन के लिए कई अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था. 

Advertisement

लेकिन अफसोस अब वो हमारे बीच नहीं रहे. इसी महीने उनका भी निधन हो गया था और अब उनकी मौत के चंद दिनों बाद ही उनकी पत्नी भी हमेशा के लिए चली गईं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, के विश्वनाथ और उनकी पत्नी अपने तीन बच्चों रविंद्रनाथ, नरेंद्रनाथ और पद्मावती के साथ रहते थे. उनके 6 पोते-पोतियां भी हैं. के विश्वनाथ और उनकी पत्नी जयलक्ष्मी के निधन से पूरा परिवार गहरे सदमे में है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement