बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. एक्टर पिछले कुछ सालों से ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आए हैं. पिछले 5 सालों में शाहरुख की सिर्फ 1-2 फिल्में ही रिलीज हुई हैं. मगर अब पठान फिल्म से एक बार शाहरुख फिर से दमदार वापसी के लिए तैयार हैं. मगर फिल्म की रिलीज के लिए फैंस को अभी इंतजार करना पड़ेगा. इसके अलावा उनके प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले भी एक शानदार फिल्म रिलीज होने जा रही है. इसका नाम है लव हॉस्टल. बॉबी देओल के अभिनय से सजी मूवी का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
विक्रांत-सान्या का रोमांस
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले लव हॉस्टल मूवी का ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया है. खुद शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है. ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कैसे विक्रांत मेस्सी और सान्या मल्होत्रा रोमांटिक सीन्स करते नजर आ रहे हैं. दरअसल फिल्म की कहानी एक ऐसे गांव की है जहां पर प्यार करना गुनाह है. ऐसे ही एक गांव में दो दिल मिल जाते हैं और फिर शुरू होता है बवाल. फिल्म का ट्रेलर देखने में प्रॉमेसिंग लग रहा है. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि फिल्म फैंस को कितना इंप्रेस कर पाती है.
फिल्म Zee5 पर 25 फरवरी को रिलीज होगी. लव हॉस्टल के ट्रेलर में कुछ धाकड़ कैरेक्टर्स भी नजर आए हैं जो फिल्म को और इंगेजिंग बना सकते हैं. बॉबी देओल की झलक ट्रेलर में जरा सी ही देखने को मिली है मगर उनका अंदाज भयंकर लग रहा है. वे इस प्रोजेक्ट में अपने लुक को लेकर भी चर्चा में हैं. आश्रम वेब सीरीज में काम कर बॉबी देओल ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है और अब इस मूवी से भी फैंस को उनसे उम्मीदें होंगी.
फैंस को फिल्म से उम्मीदें
विक्रांत मेस्सी और सान्या मल्होत्रा की बात करें तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये चमकने वाले सितारे हैं. दोनों ने जितने भी ओटीटी प्रोजेक्ट्स किए हैं अपने आप को साबित किया है और फैंस को चकित किया है. फिल्म का निर्देशन शंकर रमन ने किया है.
aajtak.in