Squid Game फेम एक्टर यौन शोषण मामले में दोषी करार, हुई 8 महीने की जेल

साल 2017 में ओह यंग सो काफी सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने एक महिला संग जबरदस्ती छेड़छाड़ की थी. साल 2021 में उनपर केस हुआ. पर अथॉरिटीज ने उस समय इस केस को ज्यादा भाव नहीं दिया. बाद में महिला ने Suwon District Prosecutors' Office में इस केस पर गौर करने के लिए गुहार लगाई.

Advertisement
ओह यंग सो ओह यंग सो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

नेटफ्लिक्स पर वेब सीरीज आई थी, नाम था 'स्क्विड गेम'. इस सीरीज का हर किरदार दर्शकों के बीच काफी मशहूर हुआ था. खबर आ रही है कि वेब सीरीज के फेमस एक्टर ओह यंग सो पर यौन शोषण का दोषी पाया गया है. ऐसे में 79 साल के एक्टर को 8 महीने की जेल और 2 साल का प्रोबेशन मिला है. पहले कहा जा रहा था कि एक्टर को एक साल की सजा सुनाई जा सकती है, लेकिन अब फाइनल वर्डिक्ट आ चुका है. 

Advertisement

एक्टर पर लगा यौन शोषण का आरोप
रिपोर्ट के मुताबिक, Suwon District Court की The Seongnam Branch ने एक्टर ओह यंग सो को गिल्टी माना है. उनपर मोलेस्टेशन का चार्ज लगा है. पहले ट्रायल के मुताबिक, ओह यंग सो को 8 महीने की जेल और 2 साल का प्रोबेशन मिला है. इसी के साथ एक्टर को सेक्शुअल वॉयलेंस ट्रीटमेंट प्रोग्राम भी जेल के अंदर दिया जाएगा. रिपोर्टर ने जब एक्टर से सवाल किया कि वो आगे कोर्ट में अपील करेंगे, तो एक्टर ने कहा- हां, मैं जरूर करूंगा. 

साल 2017 में ओह यंग सो काफी सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने एक महिला संग जबरदस्ती छेड़छाड़ की थी. साल 2021 में उनपर केस हुआ. पर अथॉरिटीज ने उस समय इस केस को ज्यादा भाव नहीं दिया. बाद में महिला ने Suwon District Prosecutors' Office में इस केस पर गौर करने के लिए गुहार लगाई. महिला का कहना था कि जब वो ओह यंग सो संग थिएटर टूर पर थीं तो उन्होंने जबरदस्ती उन्हें किस किया और अपने पास खींचा था. 

Advertisement

इस केस में एक्टर को 10 साल की जेल और 15 मिलियन जुर्माना देने की बात सामने आ रही थी. पर फिर बीते महीने खबर आई कि एक्टर को एक साल की जेल और एक्टिंग करियर से पर्मानेंट गुडबाय किया जाएगा. अब रिपोर्ट के मुताब‍िक एक्टर को 8 ही महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. साथ ही 2 साल के लिए प्रोबेशन पर डाला गया है. 

कौन हैं ओह यंग सो?
'स्क्विड गेम' के दूसरे सीजन से ओह यंग सो का नाम हटा दिया गया है जो इस साल रिलीज होगी. हालांकि, देश के कल्चर मिनिस्ट्री ने इस सीजन को ऑनएयर करने से सीज कर दिया है. उनका कहना है कि ये कमर्शियल फीचर है. इसी के साथ ओह यंग सो आने वाली फिल्म 'बिग फैमिली' में भी नजर नहीं आएंगे, जो साउथ कोरियन डायरेक्टर Woo Seok Yang बना रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement