सोमवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. हाल ही में रिलीज हुई मोहित सूरी फिल्म सैयारा को लोग जबरदस्त प्यार दे रहे हैं. ये फिल्म मात्र 3 दिन में ही ब्लॉकबस्टर बन चुकी है और आगे बढ़ते हुए ये कई बड़े रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है. वहीं दूसरी ओर एकता कपूर का हिट सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फिर टीवी पर लौटने के लिए तैयार है. शो का नया प्रोमो रिलीज हो गया है. वहीं एक्ट्रेस तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने एक-दूसरे पर प्यार लुटाया है.
'सैयारा' सिर्फ 3 दिन में बनी ब्लॉकबस्टर, किया साल का दूसरा सबसे बड़ा वीकेंड कलेक्शन
'सैयारा' सिर्फ दिल्ली-मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में ही नहीं, बल्कि टियर 2 शहरों और कस्बों के सिंगल स्क्रीन थिएटर्स तक में जमकर भीड़ जुटा रही है. इसका असर ये हुआ है कि ये फिल्म मात्र 3 दिन में ही ब्लॉकबस्टर बन चुकी है और आगे बढ़ते हुए ये कई बड़े रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है.
25 साल बाद सेट पर लौटी 'क्योंकि सास भी...' शो की कास्ट, सामने आया नया प्रोमो
स्मृति ईरानी का हिट सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी टीवी पर वापस लौट रहा है. मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है जिसमें सीरियल की स्टारकास्ट नजर आई है. शो में पुराने सीजन में काम करने वाले एक्टर्स इस सीजन भी नजर आएंगे.
कपूर खानदान की बहू बनने का टूटा सपना, सारा के Ex के प्यार में एक्ट्रेस, कंफर्म किया रिश्ता!
वहीं एक्ट्रेस तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया ने एक-दूसरे पर प्यार लुटाया है. बता दें कि वीर से पहले तारा एक्टर आदर जैन संग रिश्ते में थीं. उनके शादी करने की खबरें थीं. लेकिन इससे पहले उनका रिश्ता टूट गया था. वहीं वीर कभी सारा अली खान संग रिलेशन में थे.
लंदन में घूम रहे थे अक्षय, फैन ने गुपचुप बनाया वीडियो, देखकर भड़के एक्टर
इन दिनों हाउसफुल 5 की सफलता के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां बिता रहे हैं. एक्टर जब लंदन के स्ट्रीट पर टहल रहे थे तो उनके एक फैन ने उन्हें अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया.
सोने से पहले पत्नी के पैर छूते हैं रवि किशन, सुनकर चौंके कपिल, अजय देवगन ने लिए मजे
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भोजपुरा स्टार रवि किशन की निजी जिंदगी के कुछ पहलुओं पर बात की और बताया कि रवि किशन रात को सोने से पहले हमेशा अपनी पत्नी के पैर छूते हैं. इस पर अजय ने उनके मजे ले लिए.
aajtak.in