'तितली सा मन भागे' कहकर खेत में रोमांस करते दिखे Ritesh Pandey-Richa Dixit, वीडियो में दिखा देसी ठाठ

जब कोई पूछे 'तितली सा मन भागे' गाना इतना खास क्यों है, तो कह देना कि इसमें सुकून, सब्र और रोमांस की झलक है. इसके साथ ही भोजपुरी स्टार्स का देसीपन दिल लुभाने वाला है. गाने की तारीफ में और भी कुछ कहने की जरूरत है क्या?

Advertisement
ऋचा दीक्षित-रितेश पांडे ऋचा दीक्षित-रितेश पांडे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST
  • भाग-दौड़ भरी जिंदगी में सुकून है गाना
  • जबरदस्त है भोजपुरी स्टार्स की केमिस्ट्री

इन दिनों रितेश पांडे और ऋचा दीक्षित अपनी अपकमिंग फिल्म 'महावर' को लेकर हेडलाइंस में बने हुए हैं. फिल्म का 'तितली सा मन भागे' रिलीज कर दिया गया है. जो रिलीज होते ही फैंस के बीच छा गया है. ये पढ़ने के बाद मन में सवाल आ रहा होगा कि क्यों? तो लो जी इसमें कौन सी बड़ी बात है. रितेश पांडे के नये गाने की खासियत पर भी बात कर लेते हैं. 

Advertisement

गाने में क्या है खास?
'महावर' फिल्म का 'तितली सा मन भागे' गाना एक नहीं, बल्कि कई मायनों में खास है. पहली बात इसमें रितेश पांडे और ऋचा दीक्षित की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. दूसरी चीज 'तितली सा मन भागे' के गाने के लिरिक्स बेहद अच्छे हैं. सीधे शब्दों में कहें, तो गाने के बोल आपके दिल पर गहरा असर डालते दिखते हैं. 

मोनोकनी में Namrata Malla के किलर डांस मूव्स, फैंस बोले- Nora Fatehi से बेहतर है

इसके अलावा गाने की शूटिंग के लिये लोकेशन सही चुनी गई है. खेतों के बीच रितेश पांडे और ऋचा दीक्षित का रोमांस देखना आपको 'पुष्पा' फिल्म की याद दिलाता है. एक तरफ जहां रितेश पांडे गमछा बांधे देसी अंदाज में दिख रहे हैं. वहीं सलवार सूट में ऋचा की सादगी दिल लुभाने वाली है. इसके अलावा दोनों ही स्टार्स के भोजपुरी ठुमकों ने मन मोह लिया है. 

Advertisement

कौन हैं Khesari Lal Yadav की 'लंदन वाली दुल्हनिया'? दुनियाभर में है खूबसूरती के चर्चे

'तितली सा मन भागे' एक ऐसा गाना है, जो भाग-दौड़ भरी जिंदगी में आपको सुकून देता है. इस गाने के सिंगर रितेश पांडे और प्रियंका सिंह हैं. गाने में दोनों ही गायक अपनी आवाज का जादू बिखरते दिखे. इसके लिरिक्स अजीत मंडल ने लिखे, जो काबिले-ए-तारीफ हैं. वहीं म्यूजिक ओम झा का है. आप भोजपुरी म्यूजिक के चाहने वाले हों या नहीं. पर अगर एक बार ये गाना सुन लिया, तो फैन बन जायेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement