'आज बिरज में होली रे रसिया....', ये गाना सुनकर ही आपको अगर होली त्योहार का मजा फील ना हो तो कहिए! कोक स्टूडियो भारत ने होली पर नया गाना रिलीज कर फैंस को खुश कर दिया है. इस फ्यूजन गाने को लोग जबरदस्त रिस्पॉन्स दे रहे हैं. गाने यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है.
हिट है होली का ये गाना
इस सीजन से शायद ही इससे बेहतर गाना कोई हो सकता था. कोक स्टूडियो भारत ने त्योहार से पहले अपना सेलिब्रेटी ट्रैक ‘होली रे रसिया’ रिलीज कर दिया है. गाना सुनकर ही आप त्योहार के मूड में आ जाएंगे. गाने सुनने में जितना मजेदार है, उतना ही विजुअली भी दमदार है. गाने में मैथिली ठाकुर की आवाज और रवि किशन की चंचलता नजर आएगी. गाना मेलोडियस ट्यून और रैप कल्चर का मिक्स है, जिसका टार्गेट एक तरह की ऑडियन्स नहीं बल्कि पूरा इंडिया है. जो डांस फ्लोर पर भी बजाया जा सकता है और शांत बैठकर सुनने वालों को भी रास आएगा.
वेस्टर्न और क्लासिकल म्यूजिक का फ्यूजन
गाने का म्यूजिक नेशनल अवॉर्ड विनर अंकुर ने दिया है. इस गाने को प्रोड्यूस किया है महान सहगल ने और गाया पहली बार मैथिली ठाकुर और रवि किशन साथ में स्टेज शेयर करते नजर आ रहे हैं. रवि किशन लंबे समय बाद कोई गाना गा रहे हैं. गाने में बहुत ही अच्छे से सास्कृतिक टच दिया गया है. आपको बीच बीच में अमान अली और अयान अली बंगश भी दिखाई देंगे. वहीं सीधे मौत रैपर ने भी अपने बोल एड किए हैं. जो सुनने वालों को थिरकने पर मजबूर कर रहा है. गाने को अब तक 20 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
मैथिली ने इस गाने के टीजर को शेयर कर लिखा- होली की मस्ती में शामिल हो जाइये,हमारे इस गाने के साथ.
मुरीद हुए फैंस
यूजर्स गाने में रवि किशन और मैथिली ठाकुर की जुगलबंदी को बेहद पसंद कर रहे हैं. कमेंट कर लोग कह रहे हैं कि लंबे समय बाद ऐसा गाना आया है. जहां सभ्यता का संगम देखने को मिल रहा है. मैथिली की आवाज लोगों के दिलों को छू रही है, वहीं रवि किशन का अंदाज भी हर किसी को भा रहा है. यूजर्स ने लिखा- सीधे दिल को छू लिया. वहीं दूसरे ने लिखा- लिरिक्स परफेक्ट हैं. रैप भी जबरदस्त है.
रवि किशन ने गाने के बारे में बात करते हुए कहा- ''भारत की सांस्कृतिक परंपराओं का जश्न मनाते हुए कोक स्टूडियो विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को एक साथ ला रहा है जो नए और युवा भारत के साथ प्रतिध्वनित होती हैं और साथ ही उन्हें उनकी जड़ों से जोड़ती है. ये बात फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं.''
aajtak.in