'पुष्पा 2' डायरेक्टर ने जमकर की अल्लू अर्जुन की तारीफ, एक्टर के निकले आंसू, वीडियो वायरल

मुंबई इवेंट में ये बताया गया था कि सुकुमार अभी भी फिल्म को फिनिशिंग टच देने में लगे हुए हैं और इसीलिए मौजूद नहीं हैं. मगर हैदराबाद इवेंट में सुकुमार का आना फैन्स के लिए बहुत मजेदार रहा. सुकुमार ने फैन्स के सामने अपनी फिल्म के स्टार अल्लू अर्जुन की जमकर तारीफ की, जिसे सुनकर एक्टर भावुक हो गए.

Advertisement
अल्लू अर्जुन अल्लू अर्जुन

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 03 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' अब रिलीज से बस कुछ ही दिन दूर है. जनता की एक्साइटमेंट जोरों पर है, फिल्म की एडवांस बुकिंग धुआंधार स्पीड से बढ़ रही है और प्रमोशंस जोरदार तरीके से चल रहे हैं. हाल ही में 'पुष्पा 2' की टीम ने, अल्लू अर्जुन के फैनडम वाले सबसे बड़े शहरों में से एक हैदराबाद में एक प्रमोशनल इवेंट किया. 

Advertisement

इस इवेंट की खास बात ये रही कि 'पुष्पा 2' के डायरेक्टर सुकुमार भी इवेंट में नजर आए. मुंबई इवेंट में ये बताया गया था कि सुकुमार अभी भी फिल्म को फिनिशिंग टच देने में लगे हुए हैं और इसीलिए मौजूद नहीं हैं. मगर हैदराबाद इवेंट में सुकुमार का आना फैन्स के लिए बहुत मजेदार रहा. सुकुमार ने फैन्स के सामने अपनी फिल्म के स्टार अल्लू अर्जुन की जमकर तारीफ की, जिसे सुनकर एक्टर भावुक हो गए. 

अल्लू अर्जुन की तारीफ करते नहीं थके सुकुमार 
रिपोर्ट्स के अनुसार इवेंट में पहुंचे सुकुमार ने कहा कि 'पुष्पा' फ्रैंचाइजी के खड़े होने में अल्लू अर्जुन की कड़ी मेहनत और डेडिकेशन का बहुत बड़ा हाथ है क्योंकि उनके पास तो पूरी कहानी भी तैयार नहीं थी. इस इवेंट से वायरल हुए एक वीडियो में सुकुमार कह रहे हैं, 'पुष्पा 1 और पुष्पा 2 इसलिए बन सकीं क्योंकि बनी (अल्लू अर्जुन का निक नेम) से मुझे बहुत प्यार है. हमारा बॉन्ड, एक एनर्जी एक्सचेंज जैसा है.' 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, 'एक बेहद छोटे एक्सप्रेशन के लिए भी, बनी अद्भुत एफर्ट लगाते हैं- चाहे पलक झपकानी हो, या आवाज को परफेक्शन के साथ मॉडुलेट करना हो. इस तरह का कमिटमेंट किसी भी फिल्ममेकर को इंस्पायर करता है.' 

सुकुमार ने आगे ये खुलासा किया कि जब उन्होंने 'पुष्पा' पर काम शुरू किया तो उनके पास कहानी भी तैयार नहीं थी. उन्होंने बताया, 'मैंने उन्हें बस दो सीन्स नैरेट किए. लेकिन बनी की एनर्जी मुझे क्रिएट करने के लिए ड्राइव करती है. पुष्पा ने एक नया बेंचमार्क क्रिएट किया है और जितने भी लोग शामिल हैं, सबको उस लेवल पर आना पड़ा.' 

डायरेक्टर ने अल्लू अर्जुन से मांगी माफी
अल्लू अर्जुन की तारीफ करते हुए सुकुमार ने उनसे माफी भी मांगी कि उन्होंने ये फिल्म बनाने के लिए उनके करियर के 3 साल लिए. सुकुमार ने मजाक करते हुए कहा, 'मैं अब जल्दी उन्हें 'पुष्पा 3' के लिए परेशान नहीं कर सकता.' हैदराबाद में 'पुष्पा 2' के ग्रैंड इवेंट में रश्मिका मंदाना, फिल्म में डांस नंबर कर रहीं श्रीलीला और तेलुगू सिनेमा के आइकॉन्स में से एक, RRR डायरेक्टर एस.एस. राजामौली भी नजर आए. 

अल्लू अर्जुन ने इवेंट में 'पुष्पा 2' के साथी कलाकार फहाद फाजिल की तारीफ करते हुए कहा कि उनका काम लोगों को दीवाना बना देगा. 'पुष्पा 2' 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. इस फिल्म के लिए टिकटों की एडवांस बुकिंग जोरों से चल रही है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement