प्रांजल दहिया का नया गाना 'BP High' रिलीज, कुछ ही घंटों में वीडियो पर 10 लाख से अधिक व्यूज

हरियाणवी गाने आजकल लोगों के बीच काफी फेमस हो चुके हैं. एक बाद एक नए गाने रिलीज भी हो रहे हैं. अब हरियाणवी इंडस्ट्री की सुपरस्टार प्रांजल दहिया का नया गाना रिलीज हुआ है. गाना रिलीज के साथ ही धमाल भी मचा रहा है.

Advertisement
प्रांजल दहिया का नया गाना हुआ रिलीज प्रांजल दहिया का नया गाना हुआ रिलीज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST
  • प्रांजल दहिया का नया गाना हुआ रिलीज
  • वीडियो पर कुछ ही घंटों में 10 लाख व्यूज

इन दिनों हरियाणवी गानें लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. यहीं कारण है की एक के बाद एक नए हरियाणवी गाने रिलीज के साथ ही वायरल हो रहे हैं और इंटरनेट पर हरियाणवी गानों ने धमाल मचाया हुआ है. इन गानों में भी सबसे ज्यादा रेणुका पंवार के गाने लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं. इस महीने भी रेणुका पंवार के एक के बाद एक कई गाने रिलीज हुए हैं. आज फिर उनका एक गाना रिलीज हुआ है. इस गाने का नाम है 'बीपी हाई'. 

Advertisement

इस गाने में हरियाणवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस प्रांजल दहिया हैं. गाने में प्रांजल दहिया बहुत खूबसूरत लग रही हैं. गाने में आपको प्रांजल दहिया का देसी लुक देखने को मिलेगा. साथ ही आपको प्रांजल दहिया के साथ अमन जाजी की जबरदस्त जोड़ी भी देखने को मिलेगी. गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, एक दिन में ही वीडियो पर अब तक 10 लाख के पार व्यूज हो चुके हैं. वीडियो पर फिलहाल 1,151,940  व्यूज हो चुके हैं.

प्रांजल दहिया इन दिनों हरियाणा की सुपरस्टार सपना चौधरी को टक्कर दे रही हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी खासी है. उनके कई गाने रिलीज के साथ ही खूब वायरल हुए हैं. उन्होंने रेणुका पंवार के साथ '52 गज का दामन' जैसा सुपरहिट गाना भी दिया है.

बता दें कि रेणुका पंवार बेहद कम उम्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं. रेणुका पंवार ने अपना पहला गाना 16 साल की उम्र में गाया था. उन्हे लोकप्रियता '52 गज का दामन' गाने से मिली. इस हरियाणवी गाने ने सोशल मीडिया पर रिकॉर्ड तोड़ व्यूज हासिल किए. 52 गज का दामन गाने पर 780 मिलीयन से अधिक व्यूज आ चुके हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement