राज कुंद्रा के पोर्नोग्राफी केस में एक के बाद एक खुलासे सामने आ रहे हैं. उनके व्हाट्सऐप चैट ने इस मामले में कई गहरे राज खोले हैं. ताजा व्हाट्सऐप चैट के मुताबिक पोर्नोग्राफी केस के आरोपी यश ठाकुर और उनका गैंग भारत में VR 360 डिग्री वर्चुअल कंटेंट बनाने के प्लान में था.
पोर्नोग्राफी केस के आरोपी यश ठाकुर और उनका गैंग भारतीय ऑडियंस के लिए 360 डिग्री वीडियोज लाने की फिराक में थे. इंडिया टुडे आजतक ग्रुप ने व्हाट्सऐप चैटस खंगाले और कई बातों का खुलासा किया है. ये चैट्स कंटेंट बनाने वाले और केस के आरोपी अरविंद श्रीवास्तव उर्फ यश ठाकुर के बीच की है. यश ठाकुर चाहते थे कि कंटेंट मेकर VR 360 डिग्री मूवीज बनाए.
चैट्स में हुई ये बातें:
यश ठाकुर कहते हैं- कभी VR 360 डिग्री वीडियो शूट किया है? किसी को इसका एक्सपीरियंस है?
यश फिर एक यूट्यूब लिंक भेजते हैं जिसमें GoPro Omni से 360 डिग्री वीडियो बनाने का तरीका दिया गया है. आगे यश कहते हैं- ऑडियंस को 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी एंजॉय करने के लिए डिवाइस खरीदना पड़ेगा. भारत में सभी इसे खरीद नहीं सकते, यह बहुत महंगा होता है.
यश आगे अपनी बात जारी रखते हुए कहते हैं कि इस तरह की मूवीज बनाने के लिए उन्हें Omni Rig की जरूरत है. 'पता करो मार्केट में, भारत के है कि नहीं. 360 डिग्री फिल्म बनाने वाले पहले मेकर बन जाओगे भारत में.'
Pornography case: राज कुंद्रा को पता था हॉटशॉट बंद होगा, प्लान B पर ऐसे हो रहा था काम
कंटेंट मेकर की ओर से जवाब आता है 'अभी करता हूं'.
यश- 'इतिहास में अमर हो जाएगा नाम.'
कंटेंट मेकर- 'प्रॉपर वर्चुअल रियलिटी वीडियो ही चाहिए ना.'
यश उसे एक VR पोर्न वीडियो लिंक भेजते हैं, साथ ही इसे बनाने का तरीका बताने वाला एक लिंग भी.
कंटेंट मेकर- 'मुझे 2 दिन दो रिचर्स करने के लिए.'
यश- 'बहुत सारी वेबसाइट्स हैं VR पोर्न के लिए. लगभग सभी देशों ने ये बनाना शुरू कर दिया है. स्टीवन स्पीलबर्ग भी ऐसा ही एक प्रोजेक्ट बना रहे हैं. भारत के लिए ये नया होगा.'
कंटेंट मेकर- हो जाएगा, थोड़ा रिसर्च करता हूं.
यश- भारत में VR डिवाइस खरीदना सबके बस की बात नहीं है, इसलिए हमारे पास सीमित ऑडियंस होगी, पर इस आइडिया को ट्राई करना बनता है. ये भारतीय फिल्मों के लिए नया मुकाम लाएगी.
कंटेंट मेकर- हां, मुझे भी यह बहुत एक्साइटिंग लग रहा है.
यश- कुछ ऐसा है जो भारत में नहीं हुआ...आपका नाम इतिहास में दर्ज हो जाएगा अगर बना दिया तो. यश ने ये भी बताया कि नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम ने भी अब तक ऐसा कुछ नहीं किया है. इसके बाद यश प्लान का पूरा प्लॉट बताते हैं.
शिल्पा शेट्टी से बोला बॉम्बे हाई कोर्ट- आप पब्लिक फिगर, ऐसे आर्टिकल्स मानहानि करने वाले नहीं
ये था कहानी का प्लॉट:
यश- आप मर्डर मिस्ट्री जैसी फिल्म के बारे में भी सोच सकते हैं, जहां एक जांच अधिकारी को आप देख रहे हैं, आप पूरी फिल्म के करीब रहते हैं, इससे यह मुश्किल हो जाता है कि कैसे इरोटिका पार्ट भी है इसमें, जांच अधिकारी सेक्स कर रहा है जैसे कि आप वीआर पोर्न पर देखते हैं. जब स्क्रीन नजदीक आती है...हम बीपिंग शुरू कर देते हैं...क्लू नंबर 1...बीपिंग साउंड...दर्शक के पास 5 सेकेंड है स्क्रीन पर चल रहे क्लू को ढूंढने के लिए. हाई फिल्म देखें...एक जांच अधिकारी को VR सेक्स करते देख एंजॉय कर रहे हैं....उसे मर्डर मिस्ट्री सॉल्व करना है. आखिरी तीन एपिसोड में...उसे स्क्रीन पर तीन ऑप्शंस के साथ दिखाएंगे. अगर दर्शक का जवाब सही हुआ तो उसे चौथे एपिसोड का लिंक मिल जाएगा वरना नहीं मिलेगा जहां उसके पास एक और वीआर पोर्न सेक्स सीन है. ये ऐसा है जैसे मूवी को गेम में बदलने जैसा.
क्या है VR 360 डिग्री मूवीज?
बता दें VR 360 डिग्री वर्चुअल रिश्लिटी मूवीज में दर्शकों के एंटरटेनमेंट को दोगुना कर देता है. इस तरह की मूवीज में दर्श डिजिटल दुनिया में खो जाते हैं, जहां उनके पास डिजिटल दुनिया की कमान होती है. वे वहां दौड़ सकते हैं, बात कर सकते हैं. इस तकनीक का इस्तेमाल अभी गिने चुने विदेशी फिल्मों में ही हुआ है.
सौरभ वक्तानिया