Pawan Singh New Year song ‘बेबी को बियर पसंद है’ को मिले 1 मिलियन व्‍यूज

पवन सिंह का यह गाना न्‍यू ईयर सॉन्ग ‘बेबी को बियर पसंद है’ है जो पवन के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. इस गाने ने एक दिन में 1 मिलियन व्‍यूज हासिल कर लिए हैं और यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है.

Advertisement
पवन सिंह पवन सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST
  • आया पवन सिंह का नया गाना
  • यूट्यूब पर हो रहा है वायरल
  • न्यूईयर पर बना है गाना

भोजपुरी से बॉलीवुड तक पावर स्‍टार पवन सिंह का जादू साल 2021 में खूब चला और अब साल के अंत भी पवन ने अपने नए गाने से धमाल मचा दिया है. पवन सिंह का यह गाना न्‍यू ईयर सॉन्ग ‘बेबी को बियर पसंद है’ है जो पवन के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. इस गाने ने एक दिन में 1 मिलियन व्‍यूज हासिल कर लिए हैं और यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है. 

Advertisement

ट्रेंड कर रहा पवन सिंह का गाना

गाना टॉप 20 में ट्रेंड कर रहा है. पवन सिंह को पता है नया साल और नये साल का जश्न उनके फैंस पवन सिंह के गाने के बगैर कैसे मना सकते हैं और नए साल में वे लंदन जा रहे हैं. ऐसे में यह गाना उन्‍होंने अपने फैंस को डेडिकेट किया है. पवन का यह गाना पूरी तरीके से नये साल के जश्न को लेकर बनाया गया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. पवन सिंह का यह गाना नये साल के जश्न में चार चांद लगायेगा.

गाना देखें यहां

इसको लेकर पवन ने कहा कि- 'मेरी ऑडियंस मेरी भगवान है. उनकी खुशियों से हमें खुशी मिलती है. इसलिए हमने नए साल के आगमन को लेकर यह धमाकेदार गाना रिलीज किया है. सभी से आग्रह करते हैं कि आप हमारे इस गाने को सुनें और अपना आशीर्वाद बनाए रखें. इस साल आपसे बहुत प्‍यार और दुलार मिला है, जो मेरे लिए एनर्जी बूस्‍टर का काम कर रहा है. आने वाला साल और भी धमाकेदार होगा. ये अपके पवन का वादा है.'

Advertisement

Atrangi Re को Boycott करने की उठ रही मांग, आखिर क्या है वजह?

न्यू ईयर पर न्यू सॉन्ग

आपको बता दें कि न्‍यू ईयर सॉन्ग ‘बेबी को बियर पसंद है’ को पवन ने तो गाया ही है, इसका म्‍यूजिक आजाद सिंह और साजन मिश्रा ने तैयार किया है. इसे आजाद सिंह ने लिखा है. पवन सिंह के साथ इस गाने में निशांत उज्‍जवल, विष्‍णु लड्डू, सरोज, मोनू आदि लोग हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement