फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. परिणीति चोपड़ा अपने मंगेतर राघव चड्ढा संग समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. अब एक्ट्रेस अमृतसर पहुंच गई हैं. इसके अलावा 'सत्यप्रेम की कथा' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. फिल्म को जहां रिव्यू ठीक ठाक मिले हैं, वहीं जनता से इसे अच्छा वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है.
हाई कोर्ट ने मनोज मुंतशिर संग 'आदिपुरुष' के निर्माता-निर्देशक को किया तलब, बनवाई कमिटी
हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने फिल्म के भूषण कुमार, ओम राउत और मनोज मुंताशीर को इन पर्सन तलब किया. आदेश में कहा गया है कि अगली तारीख को तीनों को खुद हाई कोर्ट में पेश होना होगा. साथ ही हाई कोर्ट ने पांच सदस्यों की कमिटी बनाने को भी कहा है. कमिटी में दो सदस्य वाल्मीकि रामायण के ज्ञाता होने चाहिए.
मंगेतर राघव चड्ढा संग अमृतसर पहुंची परिणीति, Golden Temple में टेका माथा
परिणीति चोपड़ा अपने मंगेतर राघव चड्ढा संग समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. अब एक्ट्रेस अमृतसर पहुंच गई हैं.
दूसरी शादी के गठबंधन के दुपट्टे से एक्ट्रेस ने बनवाया लैंप, पीछे पड़े ट्रोल्स
40 साल की दलजीत कौर दूसरी शादी के बाद बहुत खुश हैं. वो इंडिया छोड़कर केन्या जा बसी हैं.
कार्तिक की फिल्म ने दूसरे दिन भी की सॉलिड कमाई, शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ डटी 'सत्यप्रेम की कथा'
'सत्यप्रेम की कथा' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. फिल्म को जहां रिव्यू ठीक ठाक मिले हैं, वहीं जनता से इसे अच्छा वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है. पहले दिन फिल्म ने सॉलिड कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की. दूसरे दिन कलेक्शन में गिरावट आने की उम्मीद थी, लेकिन इसके बावजूद फिल्म की कमाई अच्छे लेवल पर बनी रही.
डिलीवरी के बाद पोस्टपार्टम डिप्रेशन में गई एक्ट्रेस, बोलीं- शादी टूटते-टूटते बची
एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने साल 2020 में गौतम किचलू संग शादी की थी. इसके बाद साल 2022 में इन्हें बेटा हुआ.
aajtak.in