आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तानी शादी में उड़ाए गए पैसे, नोटों की बरसात देख टूटा एक्टर का दिल, बोले- गरीब आटे की लाइन में मर रहा

पाकिस्तानी सिनेमा के जाने माने एक्टर समी खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पाकिस्तान की एक शादी का वीडियो शेयर किया है. वीडियो पाकिस्तान के मंडी बहाउद्दीन का है, जहां एक शादी में हवा में पैसे उड़ाए गए. शादी में नोटों की बरसात देखकर एक्टर समी खान को काफी दुख हुआ है.

Advertisement
समी खान समी खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

पाकिस्तान इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है. लोग महंगाई की मार से परेशान हैं. दूध से लेकर आटे तक, हर चीज के दाम आसमान छू रहे हैं. पाकिस्तान की बुरी स्थिति के बीच इस देश से ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसपर लॉलीवुड के फेमस एक्टर ने दुख जताया है. 

समी खान का क्यों दुखा दिल?

पाकिस्तानी सिनेमा के जाने माने एक्टर समी खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पाकिस्तान की एक शादी का वीडियो शेयर किया है. वीडियो पाकिस्तान के मंडी बहाउद्दीन का है, जहां एक शादी में हवा में पैसे उड़ाए गए. शादी में नोटों की बरसात देखकर एक्टर समी खान को काफी दुख हुआ है, क्योंकि उनके देश में गरीब लोगों को मंहगाई के चलते अपने परिवार का पेट भरने में भी मुश्किल हो रही है और इसी देश में शादी में पैसों की बरसात की जा रही है.

Advertisement

 

 

समी खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ये वही मुल्क है, जहां एक गरीब आदमी अपने बच्चों के लिए आटे की लाइन में मर जाता है? बेहिसी की इंतिहा. अस्तगफिरुल्लाह (अपनी गलतियों की माफी मांगना). 

लोगों ने जताई नाराजगी

समी खान ने अपनी पोस्ट में ऐसे लोगों पर सवाल उठाए हैं, जो किसी गरीब का पेट भरने के बजाए शादियों में नोटों की बरसात करते हैं. पाकिस्तानी शादी का ये वीडियो वाकई में परेशान करने वाला है. वायरल वीडियो पर लोग भी मायूसी जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कयामत बहुत करीब है. एक दूसरे यूजर ने उदास होते हुए लिखा- हम किस राह पर चल रहे हैं? एक अन्य यूजर ने लिखा- अल्लाह का खौफ भी नहीं रहा लोगों में. गरीब एक रोटी के लिए मर रहा है और इन लोगों के पास इतना पैसा है कि लोगों को देने के बजाए फेंक रहे हैं. 

Advertisement

 

कौन हैं एक्टर समी खान?

पाकिस्तानी एक्टर समी खान की बात करें तो उनका असली नाम मनसूर असलम खान नियाजी है, लेकिन प्रोफेशनली लोग उन्हें समी खान के नाम से जानते हैं. समी पाकिस्तानी सिनेमा के मशहूर एक्टर्स में शुमार हैं. उन्होंने अपना एक्टिंग करियर फिल्म सलाखें से शुरू किया था और इसके बाद वो कई टीवी शोज में दिखाई दिए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement