कभी दी थी कई शादियां करने की सलाह, अब टूटा इस Pak एक्टर का घर, लेकिन दोबारा रोमांस की कर रहे तैयारी

पाकिस्तानी सिनेमा के फेमस एक्टर फिरोज खान इन दिनों में अपनी पत्नी से अलग होने की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. खबरे हैं कि फिरोज और उनकी पत्नी के बीच बीते कुछ समय कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था, जिसके बाद एक्टर ने शादी के करीब 4 साल बाद पत्नी संग रिश्ता खत्म करने का फैसला लिया है. 

Advertisement
फिरोज खान फिरोज खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

स्क्रीन पर अपने किरदारों में लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले एक्टर फिरोज खान की जिंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही है. फिरोज खान पाकिस्तानी सिनेमा के मोस्ट हैंडसम और टॉप एक्टर्स में से एक हैं. फिरोज इन दिनों में अपनी पत्नी से अलग होने की खबरों को लेकर खबरों में बने हुए हैं. 

फिरोज ने बीवी से जुदा किए रास्तें

Advertisement

नई रिपोर्ट्स की मानें तो फिरोज खान ने अपनी पत्नी अलीजेह से अलग होने का फैसला ले लिया है. खबरे हैं कि फिरोज और उनकी पत्नी के बीच बीते कुछ समय कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था, जिसके बाद एक्टर ने शादी के करीब 4 साल बाद पत्नी संग रिश्ता खत्म करने का फैसला लिया है. फिरोज खान और उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया से एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. इसके साथ ही एक दूसरे संग पोस्ट भी डिलीट कर दी हैं.

फिरोज खान और अलीजेह के दो बच्चे हैं. दोनों बच्चे एक्टर की पत्नी के साथ रह रहे हैं. पत्नी संग अलग होने का फैसला करने के बाद फिरोज ने बच्चों से मिलने के लिए विजिटेशन राइट्स की मांग के लिए केस भी फाइल कर दिया है. 

रोमांस करना चाहते हैं फिरोज...

Advertisement

वहीं, फिरोज खान ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कुछ ऐसा कह दिया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. फिरोज ने कहा- मैं रियल लाइफ में रोमांस करना चाहता हूं, मैं प्यार में पड़ना चाहता हूं, प्यार को एक्सपीरियंस करना चाहता हूं. अल्लाह ने हमें बहुत कुछ दिया है. इसलिए मैं कैमरे के बजाए रियल लाइफ में प्यार करना चाहता हूं. फिरोज खान की इसी स्टेटमेंट के बाद से उनके और उनकी पत्नी के बीच सबकुछ ठीक ना होने की खबरें वायरल हुई थीं. हालांकि, फिरोज के केस फाइल करने के बाद कपल के अलग होने की रूमर्स सच साबित हुई हैं. 

शादी करने को लेकर फिरोज ने कही थी ये बात

पाकिस्तानी पोर्टल के अनुसार, पिछले साल फिरोज खान अपनी बहन के साथ एक टॉक शो में दिख थे. शो में फिरोज से जल्दी शादी करने के बारे में सवाल किया गया था. इसपर एक्टर ने शॉकिंग जवाब दिया था. फिरोज ने कहा था- मुझे यंग एज में शादी करनी थी. मैरिज एक लर्निंग प्रोसेस है. मुझे लगता है कि हम लोगों को एक से ज्यादा बार शादी करनी चाहिए. फिरोज खान की एक से ज्यादा बार शादी करने की बात पर काफी बवाल भी हुआ था. 

वहीं, फिरोज खान की मैरिड लाइफ की बात करें तो उन्होंने अलीजेह से साल 2018 में शादी रचाई थी. शादी के एक साल बाद कपल के घर बेटे का जन्म हुआ था. वहीं, 2022 की शुरुआत में दोनों ने अपनी बेटी का वेलकम किया था. फिरोज खान और अलीजेह के एक दूसरे से अलग होने की खबरों ने फैंस के दिल तोड़ दिए हैं. 

Advertisement

पाकिस्तान के टॉप एक्टर है फिरोज

फिरोज खान की बात करें तो वो पाकिस्तानी सिनेमा के जाने-माने एक्टर हैं. फिरोज कई सीरियल्स में अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस के दिलों को जीत चुके हैं. सीरियल ऐ मुश्त-ए-खाक सीरियल में फिरोज ने जिस एग्रेशन के साथ निगेटिव रोल निभाया था, उसके फैंस दीवाने हो गए थे. फिरोज इश्किया, दिल क्या करे, रोमियो वेड्स हीर, वोह एक पल समेत कई शोज में काम अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को इंप्रेस कर चुके हैं.  फिरोज का ड्रामा सीरियल खुदा और मोहब्बत पाकिस्तान के सबसे पॉपुलर और हिट शोज में से एक है. इस शो ने फिरोज के करियर का लेवल बढ़ा दिया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement