पाकिस्तानी एक्टर ने छुए गोव‍िंंदा के पैर, बोले- आपसे सीखी है एक्टिंग, वायरल हुआ वीडियो

ब्लैक और गोल्डन आउटफिट में मौजूद गोविंदा, पिंक सूट में मौजूद रणवीर सिंह, दोनों ही फहाद मुस्तफा की स्पीच को एन्जॉय करते हैं. फहाद मुस्तफा ने इवेंट में अपनी स्पीच में कहा, "मैंने एक्टिंग की जब शुरुआत की तो गोविंदा सर से ही इंस्पायर होकर की. सर, हम आपके फैन हैं."

Advertisement
फहाद मुस्तफा, गोविंदा फहाद मुस्तफा, गोविंदा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

दुबई में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स हुए, जहां बॉलीवुड, टीवी और पाकिस्तानी सिनेमा के कई जाने-माने सितारे आए. सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज के इंटरव्यूज और मजेदार वीडियोज, खूब वायरल हो रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तानी एक्टर फहाद मुस्तफा का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बॉलीवुड के वेतरन एक्टर गोविंदा के पैर छूते नजर आ रहे हैं. गोविंदा भी प्यार में उन्हें गले लगाते हैं और आशीर्वाद देते हैं. इसके बाद फहाद मुस्तफा, एक्टर रणवीर सिंह से मिलते हैं. उनसे हाथ मिलाते हैं और गले लगते हैं. 

Advertisement

पाकिस्तानी एक्टर फहाद हैं गोविंदा के फैन
ब्लैक और गोल्डन आउटफिट में मौजूद गोविंदा, पिंक सूट में मौजूद रणवीर सिंह, दोनों ही फहाद मुस्तफा की स्पीच को एन्जॉय करते हैं. फहाद मुस्तफा ने इवेंट में अपनी स्पीच में कहा, "मैंने एक्टिंग की जब शुरुआत की तो गोविंदा सर से ही इंस्पायर होकर की. सर, हम आपके फैन हैं. और हमें पाकिस्तान में ऐसा लगता था कि जो भी एक्टिंग करना है, वह आपके जैसी करनी है. फिर इंडस्ट्री में रणवीर सिंह आ गए. सर, हम आपके भी फैन हैं. एक्टिंग के लिए आपसे भी इंस्पीरेशन लेते रहते हैं."

गोविंदा के बारे में फहाद मुस्तफा ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि सर, हम आपके बहुत बड़े फैन हैं और आप ही के फैन रहेंगे. बहुत खुशकिस्मती है कि आज इस स्टेज पर खड़े हैं, जहां पर आप खड़े थे. एक बार फिर गोविंदा सर के लिए बहुत सारी तालियां होनी चाहिए, क्योंकि मेरे लिए यह बहुत अनरियल है. मैं उम्मीद करता हूं कि पाकिस्तान और इंडिया फिर से एक हो और अच्छा-अच्छा काम करें."

Advertisement

स्टेज से उतरने के बाद फहाद मुस्तफा, गोविंदा के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं. पास बैठे रणवीर सिंह से भी मिलते हैं. उनसे हाथ मिलाते हैं और दो मिनट की बातचीत भी करते हैं. फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अचीवर्स नाइट में बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई लोग शामिल रहे. इसमें हेमा मालिनी, अर्जुन कपूर, आयुष्मान खुराना, जाह्नवी कपूर, शहनाज गिल, भूमि पेडनेकर, सनी लियोनी, मानुषी छिल्लर, मनीष पॉल, वाणी कपूर, राखी सावंत, तेजस्वी प्रकाश, तमन्ना भाटिया, कनिका कपूर, भारती सिंह, करण कुंद्रा और शरवरी वाघ समेत कई सेलेब्स शामिल रहे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement