पाकिस्तानी 'बिग बॉस' देखा? रियलिटी शो 'तमाशा' जल्द होगा शुरू, 100 दिन चलेगा ड्रामा

आज हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान की, जहां बिग बॉस की तरह तमाशा नाम से रिएलिटी शो चलाया जाता है. अब जल्द ही इसका तीसरा सीजन शुरू होने जा रहा है. भारत की तरह पाकिस्तान में भी इस रिएलिटी शो के बड़े फैंस हैं. आइये आपको बताते हैं इसकी पूरी डिटेल्स...

Advertisement
तमाशा रिएलिटी शो होस्ट अदनान सिद्दीकी तमाशा रिएलिटी शो होस्ट अदनान सिद्दीकी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST

भारत में तो इन दिनों बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 छाया हुआ है. हाल ही में बिग बॉस मराठी का भी प्रोमो जारी किया गया, जिसे रितेश देशमुख होस्ट करेंगे. लेकिन इस कॉन्ट्रोवर्शियल शो की सरहद पार भी बड़ी डिमांड है. 

जी हां हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान की, जहां बिग बॉस की तरह तमाशा नाम से रिएलिटी शो चलाया जाता है. अब जल्द ही इसका तीसरा सीजन शुरू होने जा रहा है. भारत की तरह पाकिस्तान में भी इस रिएलिटी शो के बड़े फैंस हैं. आइये आपको बताते हैं इसकी पूरी डिटेल्स...

Advertisement

तमाशा 3 का आगाज...

पाकिस्तान की जनता में इस रिएलिटी शो को लेकर जबरदस्त क्रेज है. हाल ही में होस्ट अदनान सिद्दीकी की फोटो के साथ इसका पोस्टर जारी किया गया, जहां वो बड़े ही खूफिया अंदाज में दिखे. साथ ही लिखा गया- मौसम बहुत गर्म हो रहा है, और हमारे बादशाह को ये पसंद नहीं. आपको क्या लगता है उन्होंने क्या तय किया है. साथ ही एक और पोस्ट में ये भी पूछा गया कि इस बार शो कितने दिन का होगा? 50 दिन, 55 दिन, या 65 दिन? जवाब में फैंस ने इसे पूरे 100 दिन का रखने की डिमांड की है.  

कहां से हुई शुरुआत...

तमाशा एक पाकिस्तानी रियलिटी टीवी शो है जो एआरवाई डिजिटल पर एयर किया जाता है. इसके पहले सीजन का प्रीमियर 20 अगस्त 2022 को हुआ था, जिसे पाक एक्टर अदनान सिद्दीकी ने होस्ट किया था. पहले सीजन का ग्रैंड फिनाले 1 अक्टूबर 2022 को हुआ था, जहां मॉडल उमर आलम विनर घोषित किए गए थे. हालांकि आपको बता दें, उमर पहले ही दिन एविक्ट भी हो गए थे, लेकिन फिर उनकी 28वें दिन दोबारा एंट्री हुई थी. इसके बाद उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था. वहीं आइटम डांस के लिए मशहूर मरीहा सफदर रनर-अप रही थीं. साथ ही कॉमेडियन रौफ लाला भी फाइनल में जगह बना चुके थे. सीजन 1 में सैयद सैम अली, हुमैरा अली, मायरा खान, रौफ लाला, नौमन जावेद जैसे पाकिस्तान के कई नामचीन सितारे हिस्सा लेते दिखे थे. 

Advertisement

पहला सीजन 42 दिन के ड्यूरेशन तक चला था. विनर उमर को 25 लाख रुपये इनामी राशि के तौर पर दी गई थी. तमाशा घर का लोकेशन कराची में सेट किया गया था. इसके 43 एपिसोड्स एयर किए गए थे. 

सेकेंड सीजन में किसकी हुई जीत

तमाशा सीजन 2 का आगाज 5 अगस्त 2023 को हुआ था. वहीं एक अक्टूबर 2022 को इसका फिनाले एपिसोड ARY डिजिटल चैनल पर रात 10 बजे शो टेलीकास्ट किया गया था. इस शो को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. दूसरे सीजन को भी अदनान सिद्दीकी ने ही होस्ट किया था. लेकिन सेकेंड सीजन में 14 कंटेस्टेंट्स बुलाए गए थे, और इसके 49 एपिसोड्स एयर किए गए थे. इस सीजन में मॉडल अरूबा मिर्जा ने जीत हासिल की थी. इनाम में उन्हें 25 लाख रुपये मिले थे. उनके साथ यूट्यूबर  नेहा खान और फिल्म स्टार फैजान शेख फाइनलिस्ट थे. 

शो के 14 कंटेस्टेंट्स में अली सिकंदर, अंबर खान, अदनान हुसैन, दानिश मकसूद, नेहा खान, जैनब रजा, राणा आसिफ, फैजान शेख, जुनैद नाजी, अरुबा मिर्जा, मिशेल मुमताज, निदा फिरदौस, नताशा अली, ओमर शहजादा शामिल थे. 

दिखती है बिग बॉस के घर जैसी क्रिएटिविटी

तमाशा शो का कन्सेप्ट बिल्कुल बिग बॉस की तरह ही है. रात 10 बजे लगभग एयर होने वाले इस शो को तकरीबन 60 से 90 मिनट तक दिखाया जाता है. आप इसका अपडेट ARY Zap App पर भी देख सकते हैं. इस शो के घर को भी बिग बॉस की तरह क्रिएटिविटी के साथ सजाया जाता है. 

Advertisement

फॉर्मेट की बात करें तो, कराची में बनाए घर में सभी कंटेस्टेंट्स को बंद कर दिया जाता है. हालांकि पाकिस्तान के इस शो का ड्यूरेशन ज्यादा नहीं लगभग दो महीने तक का ही रखा जाता है. उनका बाहरी दुनिया से कनेक्शन काट दिया जाता है. घर में रहते हुए उनकी पर्सनैलिटी पर दर्शक उन्हें जज करते हैं और वोट कर घर से बाहर का रास्ता दिखाते हैं, या शो जीतने में हेल्प करते हैं. इस शो का वॉइस ओवर अदनान सिद्दीकी और अहमद अली बट ने किया है. इस रिएलिटी शो को भी बानीजे प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ही बनाया गया है, जिसके अंडर भारत का बिग बॉस आता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement