अरमीना राणा खान पाकिस्तान की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. इन दिनों अरमीना अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने बेबी बम्प फ्लॉन्ट करती फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. जिसके लिए उन्हें यूजर्स से काफी खरी खोटी सुननी पड़ी थी. लोगों ने उनके फोटोशूट को धर्म के खिलाफ तक बताया था. लेकिन अरमीना इन सब बातों से डरी नहीं है, उन्होंने ट्रोल करने वाले यूजर्स को करारा जवाब दिया है.
प्रेग्नेंसी शूट पर ट्रोल एक्ट्रेस
अरमीना प्रेग्नेंसी के थर्ड ट्रायमेस्टर में हैं. एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ पोज करते हुए फोटोज शेयर किए थे. जहां वो अपना बेबी बम्प फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. हालांकि अरमीना ग्रे-पर्पल कलर के सैटिन ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. लेकिन कुछ यूजर्स को ये रास नहीं आया. उन्होंने एक्ट्रेस को बेहद बुरे कमेंट्स करते हुए, ताने दिए. अरमीना को हॉलीवुड की कॉपी कहा गया. वहीं एक यूजर ने कहा कि- ये दुर्भाग्य की बात है कि महिलाओं को शक्तिशाली फील करने के लिए 'कुफर' को फॉलो करना पड़ता है.
अरमीना का करारा जवाब
इन हेट मैसेजेस और कमेंट्स के जवाब में अरमीना ने कई स्टेटमेंट लिखकर स्टोरी पोस्ट की. एक्ट्रेस ने यूजर्स को करारा जवाब दिया और कहा- जितने लोगों को चिढ़ हुई है, मैं सच कह रही हूं, मैं बहुत जोर से हंस रही हूं. बेचारे सुबह से उछल रहे हैं. क्योंकि कई यूजर ने एक्ट्रेस को बंदर कहा था इसलिए अरमीना ने भी अपनी स्टोरी में बंदर और बंदरिया का हैशटैग दिया.
अरमीना ने एक यूजर के मैसेज का स्क्रीनशॉट देते हुए स्टोरी में लिखा- लेडीज और जेंटलमेन, ये कोई एयरपोर्ट नहीं है, इसलिए ये बिल्कुल जरूरी नहीं कि आप अपने आने जाने की डिटेल्स दें. धन्यवाद.
अरमीना ने एक यूजर के लिखे पॉजिटिव कमेंट को भी शेयर किया. इस स्क्रीनशॉट में लिखा हुआ था कि- मैं आपका हमेशा से सपोर्टर रहा हूं. आपने ये खुशखबरी हमारे साथ शेयर की, अपने फैंस के साथ की है, ना कि उन हेटर्स के साथ. और हम इस बात के लिए ऑनर्ड हैं. इसके जवाब में अरमीना ने लिखा- सच कहूं तो, मेरे पास आपके सच्चे प्यार के अलावा कुछ नहीं है. ये ट्रोल्स अपने फेक अकाउंट से कमेंट करते हैं. लेकिन मेरा फोकस हमेशा मेरे शुभचिंतकों पर होता है.
एक्ट्रेस को आया गुस्सा
अरमीना ने स्टोरी अपडेट कर ये भी लिखा कि- अगली बार मैं अपनी डिलीवरी के बारे में बात करूंगी. सारी डिटेल्स दूंगी, कब, कहां कैसे हुआ. क्योंकि ये मेरा स्पेस है आपका नहीं. अगर अभी तक आपके धर्म से जुड़े मुद्दे नहीं जगे हैं तो इस स्पेस को चेक करते रहें. अरमीना ने कहा कि शर्म का धर्म से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन कुछ लोग हैं जो इसे बिना बात का मुद्दा बनाते हैं.
अरमीना ने एक दूसरे यूजर के कमेंट को शेयर करते हुए लिखा कि- बॉस एक बात तो बताओ, जब तुम्हें रोड पर कोई प्रेग्नेंट औरत नजर आती है तो क्या घोड़े वाले ब्लाइंडर्स पहन लेते हो. या फिर आंखें घुमा लेते हो. मुझे तो डाउट है कुछ नहीं करते होगे. जब सोच ही घटिया हो नजर भी घटिया हो ही जाती है.
अरमीना हर औरत को सामने आकर खुलकर बात करने की सलाह दी. अरमीना ने कहा कि वो हर उस औरत के साथ हैं जो प्रेग्नेंसी पर खुलकर अपनी राय रखना चाहती हैं. 21वीं सदी में भी औरत को अपनी बॉडी को लेकर शर्म करनी पड़ती है, इससे दयनीय कुछ नहीं.
aajtak.in