Shweta Mahara New Song: नए साल के मौके पर भोजपुरी सिनेमा की स्टार सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) और मशहूर एक्ट्रेस श्वेता महारा (Shweta Mahara) का नया गाना रिलीज हुआ है. उनका नया म्यूजिक वीडियो 'रेलिया रे' (Reliya Re) रिलीज होते ही वायरल हो गया है. लोग इस गाने को बहुत पसंद कर रहे हैं.
फैंस श्वेता के एक्सप्रेशन्स और अदाओं के कायल हो गए हैं. गाने को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. 'रेलिया रे' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी (Worldwide Records Bhojpuri) के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के 25 मिलियन के करीब सब्सक्राइबर्स हैं. इस गाने को कुछ ही घंटों में दो लाख 50 हज़ार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने को शिल्पी राज ने गाया है. वहीं, इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है.
गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और इसे डायरेक्ट भोजपुरिया ने किया है. गाने को कोरियोग्राफर गोल्डी और बॉबी जायसवाल ने किया है. वहीं, इसके एडिटर मीत जी हैं. वीडियो के प्रोडक्शन हेड जुबैर शाह और पंकज सोनी हैं.
बता दें हाल ही में श्वेता महारा का म्यूजिक एल्बम 'पघ घुंघरू बांध' रिलीज हुआ था. इसमें वे भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (khesari laal yadav) के साथ नजर आई थीं. इस गाने के रिलीज के साथ ही इसे एक करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले थे. इसके अलावा उनका म्यूजिक वीडियो 'पायलिया छमके लागल पाव में' (Payaliya Chhamke Lagal Paav Me) को शानदार रिस्पॉन्स मिला था.
फिलहाल श्वेता ने फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' की शूटिंग खत्म की है. इस फिल्म में वह एक्टर प्रदीप पांडे चिंटू के साथ नजर आएंगी. इसके साथ ही भोजपुरी के मशहूर एक्टर और सिंगर रितेश पांडे के साथ वह जल्द ही उनकी म्यूजिक एल्बम में नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें -
aajtak.in