Pawan Singh song: न्यू ईयर पर पवन ने फैन्स को दिया गिफ्ट, 'चुम्मा नया साल के' हुआ रिलीज, मिले ढाई लाख से ज्यादा व्यूज

Superhit Bhojpuri Song 2022: भोजपुरी गाना 'चुम्मा नया साल के' वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. इस गाने को कुछ ही घंटों में ढाई लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने को पवन सिंह ने गाया है. वहीं, इसका म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. 

Advertisement
पवन सिंह का गाना रिलीज पवन सिंह का गाना रिलीज

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 03 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST
  • वीडियो को मिले ढाई लाख से ज्यादा व्यूज
  • इस गाने को पवन सिंह ने गाया है

Bhojpuri Latest Songs: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का नए साल के मौके पर एक और गाना रिलीज हुआ है. 'बेबी को बियर पसंद है' के बाद पावन ने नए साल के मौके पर 'चुम्मा नया साल के' (Chumma Naya Saal Ke) रिलीज किया है. इस गाने के म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह जमकर डांस करते नज़र आ रहे हैं. 

Advertisement

इस गाने को फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं और व्यूज के अलावा फैन्स लाइक्स और जबरदस्त कमेंट्स भी कर रहे हैं. गाने को ढाई लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं 13 हज़ार के करीब लाइक्स आए है. गाने में पवन सिंह और उनकी हिरोइन के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है, जो आपके भी होश उड़ा देगा. 

इस गाने के लिरिक्स जाहिद अख्तर ने लिखे है. वहीं संगीत छोटे बाबा ने दिया है. इसे कोरियोग्राफर राहुल यादव ने किया है. 'चुम्मा नया साल के' वेव म्यूजिक (Wave Music) के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. वेव म्यूजिक के 50 लाख के करीब सब्सक्राइबर्स हैं. 

पवन के वर्कफ्रंट कि बात करें तो पवन जल्द ही हम हैं राही प्यार के, मेरा भारत महान और स्वाभिमान जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. पवन सिंह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. पवन सिंह और अक्षरा सिंह की लव स्टोरी और ब्रेकअप की कहानी ने काफी सुर्खियां बटोरीं. इसके अलावा वे खेसारी लाल यादव (khesari laal yadav) के साथ विवाद को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement