फिल्म रैप में जानिए कि शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. अस्पताल की ओर से एक स्टेटमेंट जारी हुआ है, जिसमें बताया गया है कि मिथुन हॉस्पिटल में हैं और उनका इलाज चल रहा है. इसके अलावा 90s की शुरुआत में राजेश खन्ना और शत्रुघ्न की दोस्ती एक मुश्किल दौर से गुजरी.
एक्टर Mithun Chakraborty को बेचैनी और सीने में तेज दर्द, अस्पताल में एडमिट
मिथुन चक्रवर्ती 73 साल के हैं. शनिवार सुबह यानी 10 फरवरी को अचानक उनके सीने में दर्द उठा. हल्की-हल्की बेचैनी भी महसूस हो रही थी. तबीयत बिगड़ने से पहले उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया. हॉस्पिटल में उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल उनकी तबीयत कैसी है. इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
73 साल के मिथुन चक्रवर्ती को आया ब्रेन स्ट्रोक, चल रहा इलाज, डॉक्टर ने दिया हेल्थ अपडेट
एक्टर-पॉलिटीशियन मिथुन चक्रवर्ती को स्ट्रोक आया था, जिसके कारण उन्हें भर्ती किया गया. एक्टर को Ischemic Cerebrovascular Stroke था. कोलकाता के प्राइवेट अस्पताल में मिथुन का इलाज हो रहा है. कई डॉक्टर्स की टीम उनकी देखभाल में लगी हुई है.
शाहिद vs रजनीकांत! बॉक्स ऑफिस पर किसकी फिल्म ने मचाया धमाल, करोड़ों में हुई कमाई
शाहिद-कृति की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उल्झा जिया' की रजनीकांत स्टारर फिल्म लाल सलाम से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ंत हुई. लेकिन इन दो अलग अलग जॉनर की फिल्मों में से दर्शकों ने किसे ज्यादा पसंद किया, देखना दिलचस्प होगा. आइये आपको बताते हैं पहले दिन के आंकड़े.
Rajesh Khanna की मौत से पहले मांगना चाहता था माफी, अफसोस है मैंने एक दोस्त खो दिया, बोले शत्रुघ्न सिन्हा
90s की शुरुआत में राजेश खन्ना और शत्रुघ्न की दोस्ती एक मुश्किल दौर से गुजरी. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि उन दोनों के रिश्ते को पॉलिटिक्स ने नुकसान पहुंचाया था. शत्रुघ्न को इस बात का अफसोस है कि उन्हें राजेश खन्ना से मिलकर माफी मांगने का मौका नहीं मिला.
Lal Salaam: लेग इंजरी ने क्रिकेटर से बना दिया एक्टर, 'लाल सलाम' के एक्टर विष्णु विशाल की कहानी
साउथ एक्टर विष्णु विशाल ने फिल्म लाल सलाम में थलाइवा रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर की है. उनके काम की सराहना हो रही है. लेकिन एक वक्त ऐसा था जब वो एक्टर नहीं क्रिकेटर बनना चाहते थे. कैसे उनके क्रिकेट करियर की जर्नी खत्म हुई और कैसे वो फेमस एक्टर बनें. जानते हैं इस रिपोर्ट में.
aajtak.in