महेश बाबू के पिता Krishna Ghattamanen के निधन से टूटे मोहन बाबू, अंतिम विदाई देते हुए फूट-फूटकर रोए

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कृष्णा घट्टामनेनी का निधन हो गया है. मोहन बाबू कृष्णा घट्टामनेनी के करीबी दोस्त थे. ऐसे में उनकी मौत का मोहन बाबू को गहरा सदमा लगा है. अपने दोस्त को अंतिम विदाई देने पहुंचे मोहन बाबू कृष्णा घट्टामनेनी के मृत शव को देखकर खूब रोए. बाकी लोगों की आंखें भी नम दिखीं.

Advertisement
कृष्णा घट्टामनेनी को अंतिम विदाई देते हुए मोहन बाबू रो पड़े कृष्णा घट्टामनेनी को अंतिम विदाई देते हुए मोहन बाबू रो पड़े

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के पिता और लेजेंडरी एक्टर कृष्णा घट्टामनेनी (Ghattamaneni Krishna)  का निधन हो गया है. उन्होंने 15 नवंबर को सुबह 4.09 बजे अंतिम सांस ली. कृष्णा घट्टामनेनी के निधन से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है. हर कोई दिग्गज कलाकार कृष्णा घट्टामनेनी को नम आंखों से याद कर रहा है. 

मोहन बाबू की आंखों में आए आंसू

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार मोहन बाबू कृष्णा घट्टामनेनी के करीबी दोस्त थे. ऐसे में उनकी मौत का मोहन बाबू को गहरा सदमा लगा है. अपने दोस्त को अंतिम विदाई देने पहुंचे मोहन बाबू कृष्णा घट्टामनेनी के मृत शव को देखकर फूट फूटकर रोए. 

Advertisement

मोहन बाबू का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो सिसक-सिसक कर रोते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने महेश बाबू और उनकी फैमिली से भी बात की और उन्हें हौंसला दिया. 

 

 

प्रभास के चेहरे पर दिखी मायूसी

सुपरस्टार प्रभास भी साउथ सिनेमा के बिगेस्ट सुपरस्टार कृष्णा घट्टामनेनी को अंतिम विदाई देने उनके घर पहुंचे. प्रभास के चेहरे पर मायूसी साफ देखने को मिली. प्रभास ऑल ब्लैक लुक में दिखाई दिए.उन्होंने अपने सिर को भी ब्लैक कैप से कवर रखा. 

 

 

प्रभास महेश बाबू से भी मिले और उन्हें इस मुश्किल समय में हिम्मत और हौंसला दिया. दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

नम हुईं चिरंजीवी की आंखें

इनके अलावा चिरंजीवी और वेंकटेश दग्गुबती ने भी नम आंखों के साथ कृष्णा घट्टामनेनी को अंतिम विदाई दी. चिरंजीवी और वेंकटेश दग्गुबती दोनों ही महेश बाबू से भी मिले और उन्हें दिलासा दिया.  

Advertisement

 

 

शॉक में हैं राम चरण

साउथ एक्टर राम चरण भी कृष्णा घट्टामनेनी के निधन की खबर से टूट गए हैं. राम चरण ने अपने ट्विटर पर एक्टर के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखी है. राम चरण ने कृष्णा घट्टामनेनी को लेजेंड बताया. राम चरण ने लिखा- ये सुनकर दिल टूट गया है कि सुपरस्टार कृष्णा घट्टामनेनी अब नहीं रहे. वो एक लेजेंड थे, जिनकी जर्नी को हमेशा याद किया जाएगा. मेरे भाई @urstrulyMahesh, उनके परिवार और लाखों प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना है. 

बता दें कि महेश बाबू के पिता कृष्णा घट्टामनेनी जाने माने तेलुगू एक्टर थे. उन्हें सुपरस्टार कृष्णा के नाम से जाना जाता था. हैदराबाद के प्राइवेट अस्पताल में मंगलवार सुबह 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. 79 साल की उम्र में वे दुनिया को अलविदा कह गए. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement