होली के त्योहार में एक महीने से भी कम समय बचा है और नए भोजपुरी होली गानों की बाढ़ सी आ गई है. कई गाने ऐसे हैं जिन्हें इन दिनों काफी देखा और सूना जा रहा है. इसी कड़ी में खेसारी लाल यादव का एक नया गाना (Khesari Lal Yadav New Holi Song 2021) वायरल हो रहा है. गाने के बोल हैं... 'भतार मोर टेम्पू के ड्राइवर' (Bhatar Mor Tempu Ke Driver Song).
इस गाने को एक हफ्ते में 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने को खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने गाया है, कुंदन सिंह ने इसे लिखा है और रौशन सिंह ने इसका म्यूजिक दिया है.
खेसारी के इस भोजपुरी होली गाने को सृष्टि पाठक और विकास सिंह विरप्पन पर फिल्माया गया है. रिलीज के बाद कुछ ही दिनों के अंदर इस गाने के वीडियो को लोगों ने ट्रेंड करा दिया. अब यह गाना सोशल मीडिया पर गदर मचा रहा है.
इस गाने के वीडियो में सृष्टि पाठक और विकास सिंह विरप्पन के अलावा खेसारी लाल यादव भी नजर आ रहे हैं. खेसारी के डांस को भी काफी सराहना मिल रही है. गाने के वीडियो (Khesari Lal Yadav Ka Naya Gaana) को अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.
देखें वायरल हो रहे खेसारी के नए होली गाने का वीडियो...
aajtak.in