सुपरस्टार यश की सुपरहिट फिल्म केजीएफ के सीक्वल का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. हालांकि लगता है कि अभी और लंबा इंतजार दर्शकों को करना पड़ेगा. फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को इस साल जुलाई में रिलीज होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इसकी रिलीज को टालना पड़ा. अब केजीएफ चैप्टर 2 की नई रिलीज डेट सामने आ गई है और यह फिल्म 2022 में रिलीज होना तय हुई है.
सामने आई केजीएफ 2 की रिलीज डेट
रक्षाबंधन के खास मौके पर केजीएफ चैप्टर 2 की नई रिलीज डेट की घोषणा की गई. फिल्म के नए पोस्टर के साथ बताया गया है कि यह फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी. पोस्टर में केजीएफ चैप्टर 2 की पूरी स्टारकास्ट मौजूद है. इसमें संजय दत्त से लेकर यश, रवीना टंडन और अन्य एक्टर्स हैं.
टीजर हुआ था सुपरहिट
इस पोस्टर को साझा करते हुए संजय दत्त ने कैप्शन में लिखा, 'आज की अनिश्चितताएं केवल हमारे संकल्प में देरी करेंगीं, लेकिन जैसा वादा किया गया था, वैसा ही होगा. हम 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में उतरेंगे.' सोशल मीडिया पर यह पोस्टर तेजी से वायरल हो गया है. इससे पहले फिल्म का टीजर भी सामने आ चुका है, जिसे फैंस ने खूब प्यार दिया था. यहां तक कि टीजर को फैंस की डिमांड पर ही रिलीज किया गया था.
नोरा फतेही ने दोस्त पर किया पानी की बाल्टी से वार, बोलीं- इन्हें लगता है बॉलीवुड ने मुझे बदल दिया
बता दें कि केजीएफ चैप्टर 2 इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है. मूल रूप से कन्नड़ भाषा में बनी केजीएफ चैप्टर 1 फिल्म को देशभर में जबरदस्त लोकप्रियता और प्यार मिला था. इसी के चलते फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. फिल्म में रॉकी भाई और अधीरा के बीच जबरदस्त शो डाउन होने वाला है.
aajtak.in