मां संग मंदिर गए एक्टर Chetan Chanddrra, रास्ते में गुंडों ने जमकर पीटा-टूटी नाक की हड्डी, मांगा इंसाफ

फेमस कन्नड़ एक्टर चेतन चंद्रा पर रविवार को कुछ गुंडों ने जानलेवा हमला कर दिया. एक्टर बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. उनकी नाक भी टूट गई है. एक्टर ने वीडियो शेयर करके हमले के बारे में बताया है. उन्होंने इंसाफ की मांग की है.

Advertisement
चेतन चंद्रा चेतन चंद्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

पॉपुलर कन्नड़ एक्टर चेतन चंद्रा को लेकर एक शॉकिंग खबर आई है. रविवार को एक्टर पर एक गैंग ने जानलेवा हमला किया, जिसमें वो बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. ये हमला बेंगलुरु के पास कागलीपुरा में हुआ है. हमले के बाद एक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. एक्टर ने इंसाफ की मांग की है. 

एक्टर पर हुआ जानलेवा हमला 

Advertisement

एक्टर चेतन चंद्रा ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर करके हमले के बारे में जानकारी दी है, जिसके बाद उनके तमाम फैंस उनकी सेफ्टी को लेकर चिंता में हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपना जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो बुरी तरह खून से लथपथ नजर आ रहे हैं. एक्टर के मुंह और नाक से खून बह रहा है. कपड़े भी खून में सने हुए हैं. एक्टर की आंख में भी चोट लगी है. 

अपने साथ हुए डरावने हमले के बारे में बात करते हुए चेतन ने बताया कि रविवार को मदर्स डे के दिन वो अपनी मां संग मंदिर से लौट रहे थे. तभी उनपर कुछ गुंडों की गैंग ने हमला कर दिया. हमले में उनकी नाक की हड्डी भी टूट गई. 

20 लोगों ने किया हमला

चेतन चंद्रा ने कहा कि पहले नशे में धुत एक शख्स ने उनका पीछा किया और फिर उनकी पर टक्कर मारने लगा. उन्होंने जब शख्स से कार पर टक्कर मारने की वजह पूछी तो कुछ ही मिनटों में 20 लोगों का ग्रुप वहां आया और उनपर हमला कर दिया. एक्टर ने बताया कि हमलावरों के ग्रुप में एक महिला भी शामिल थी. 

Advertisement

एक्टर ने मांगा इंसाफ

चेतन ने अपने वीडियो में कहा- देखिए आज मेरे साथ क्या हुआ है. उन्होंने मुझपर अटैक किया और मेरी नाक तोड़ दी. पुलिस ने मेरा ट्रीटमेंट करवाया. लेकिन वो गैंग फिर से वापस आया और उन्होंने मेरी कार डैमेज कर दी. ये काफी खतरनाक था. एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- बहुत डरावना एक्सपीरियंस था. मुझे इंसाफ चाहिए. उन्होंने साथ में हाथ जोड़ने वाली इमोजी भी बनाई. 

कौन हैं चेतन चंद्रा?

चेतन चंद्रा एक फेमस कन्नड़ एक्टर हैं. वो पीयूसी, प्रेमिज्म, राजधानी और जरासंध जैसी फिल्मों में शानदार काम कर चुके हैं. उनका टेलीविजन सीरियल 'सत्यम शिवम सुंदरम' भी खूब फेमस हुआ था. बता दें कि एक्टर पर हुए हमले के बाद से फैंस उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता में हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement