RRR-KGF 2 के बाद बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड को पटखनी देगी Kamal Haasan की Vikram?

कमल हासन की फिल्म विक्रम में साउथ इंडस्ट्री के नामी सितारे नजर आने वाले हैं. मूवी का ट्रेलर धमाकेदार है, कमल हासन का स्वैग लोगों का दिल जीत रहा है. ऐसे में सवाल उठता है क्या ये फिल्म थियेटर्स में इस साल रिलीज हुई तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को टक्कर दे पाएगी?

Advertisement
कमल हासन कमल हासन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST
  • विक्रम में नजर आएंगे कमल हासन
  • 3 जून को रिलीज होगी फिल्म

साउथ फिल्मों का जिस तरह बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है, इसे देख हर एक्टर अब पैन इंडिया फिल्म का हिस्सा बनकर पैन इंडिया स्टार बनना चाहता है. इस फेहरिस्त में लगता है अब अगला नाम साउथ सुपरस्टार कमल हासन का है. अनुमान है कि कमल हासन की अपकमिंग फिल्म विक्रम इस साल आई RRR, KGF 2 और पुष्पा के कलेक्शन को टक्कर दे सकती है.

Advertisement

पैन इंडिया फिल्म बनेगी विक्रम?

कमल हासन की फिल्म विक्रम में साउथ इंडस्ट्री के नामी सितारे नजर आने वाले हैं. इनमें विजय सेथुपथी और फहाद फासिल शामिल हैं. फिल्म को जोर शोर से प्रमोट किया जा रहा है. मूवी का ट्रेलर धमाकेदार है, कमल हासन का स्वैग लोगों का दिल जीत रहा है. ऐसे में सवाल उठता है क्या ये फिल्म थियेटर्स में इस साल रिलीज हुई तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को टक्कर दे पाएगी? रिपोर्ट में बताते हैं कैसे इसके काफी चांस हैं कि कमल हासन की फिल्म पैन इंडिया मूवी बने.

Cannes 2022 Day 2: ब्लैक सूट में Deepika Padukone ने दिखाया टशन, स्टनिंग लुक से नहीं हटेंगी निगाहें

विक्रम की स्टार पावर

सबसे पहले बात करते हैं फिल्म की स्टार पावर की. एक्शन थ्रिलर फिल्म में एक से एक मंझे कलाकार हैं. कमल हासन, विजय सेथुपथी, फहाद फासिल साउथ सिनेमा का बड़ा नाम हैं. ये तीनों एक्टर अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं. उनकी बॉक्स ऑफिस पर कमांड भी है. अब जब एक मूवी में तीन पावरहाउस साथ आएंगे तो दर्शकों की भीड़ को थियेटर्स में खींचना आसान होने वाला है. इन तीनों स्टार्स का फैंडम इन्हें पैन इंडिया सर्किट में ऊंचाइयों पर लेकर जा सकता है. ये फिल्म 3 जून को सिल्वर स्क्रीन पर आएगी.

Advertisement

मास अपील
पुष्पा, आरआरआर, केजीएफ 2 के हिट होने की सबसे बड़ी वजह थी उनका मास अपील होना. विक्रम एक कंटेंट ड्रिवेन फिल्म है. जो कमर्शियल सिनेमा के नरेटिव को प्रेजेंट करती है. विक्रम RRR और KGF 2 की तरह मास अपील के स्पेस में कम पड़ती नजर आती है. विक्रम को बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए दमदार कंटेंट के साथ आना होगा. 

Sapna Chaudhary के इरादे सुनकर शरमा जाएंगे आप, वायरल हुआ वीडियो

लोकेश Kanagaraj का डायरेक्शन
कमल हासन की फिल्म विक्रम को तमिल सिनेमा के जाने माने डायरेक्टर लोकेश Kanagaraj ने बनाया है. उनकी पिछली फिल्म मास्टर ने दुनियाभर में 220 करोड़ कमाए थे. फैंस  को उनके डायरेक्शन में बनी विक्रम से काफी उम्मीदे हैं. 

OTT पर मिल रही  मोटी रकम
विक्रम को लेकर खबर है इसे ओटीटी रिलीज के लिए भारी भरकम अमाउंट मिला है. ओटीटी स्ट्रीमिंग राइट्स के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने 125 करोड़ की डील ऑफर की. हालांकि इस खबर की अभी पुष्टि नहीं हुई है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement