पाकिस्तान की तरफ से ऑस्कर के लिए गई फिल्म जॉयलैंड पर हंगामा मचा हुआ है. इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हर जगह सराही गई इस मूवी को पाकिस्तान ने अपने ही देश में बैन कर दिया. सैम सादिक के निर्देशन में बनी मूवी को 18 नवंबर को रिलीज होना था. इस बीच बैन का ऐलान होने से मूवी लवर्स शॉक्ड हैं. पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फैसले की जबरदस्त आलोचना होने लगी है.
पाकिस्तान में बैन हुई जॉयलैंड
सेंसर बोर्ड ने पहले मूवी को रिलीज किए जाने की हरी झंडी दे दी थी. फिर जैसे ही मूवी के कंटेंट को लेकर लिखित शिकायतें आने लगीं तो फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का फैसला लिया गया. सेंसर सर्टिफिकेट को रद्द कर दिया गया. आरोप है कि जॉयलैंड में आपत्तिजनक चीजों को दिखाया गया है. जॉयलैंड कहानी है एक शख्स की जिसे ट्रांसजेंडर महिला से प्यार हो जाता है.
इस बीच सवाल ये है क्या जॉयलैंड इकलौती पाकिस्तानी फिल्म है जिसे देश में इस तरह का ट्रीटमेंट मिला है? जवाब है नहीं. जॉयलैंड से पहले भी कई मूवीज आईं जिनको पाकिस्तान में बैन का सामना करना पड़ा. जानते हैं उन मूवीज के बारे में.
जागो हुआ सवेरा
फिल्म जागो हुआ सवेरा में ईस्ट पाकिस्तानी मछुआरों और उनके संघर्ष की कहानी दिखाई गई थी. इसे लाहौर के डायरेक्टर एजे करदार ने डायरेक्ट किया था. स्क्रीनप्ले लिखा था फैज अहमद फैज ने. मूवी को इसके प्रीमियर से कुछ दिन पहले रोक दिया गया था.
जिबोन थेके नेया
बंगाली भाषा में बनी पाकिस्तानी फिल्म जिबोन थेके नेया की रिलीज को बार बार रोकने की कोशिश हुई. ये फिल्म राजनीतिक व्यंग्य पर बेस्ड थी. जिसका डायरेक्शन जाहिर रेहान ने किया था. मूवी में 1952 के बंगाली भाषा आंदोलन को दिखाया गया था. इस आंदोलन के शहीदों को ये फिल्म श्रद्धांजलि थी.
इंसान और गधा
1973 में आई फिल्म इंसान और गधा राजनीतिक व्यंग्य थी. इसे सैयद कमाल ने बनाया था. मूवी में पॉपुलर कॉमेडियन रंगीला ने काम किया था. इसमें पाकिस्तान में लोगों के जनजीवन और मानवीय स्थिति पर व्यंग्य कसा गया था. मूवी को रिलीज के बाद जुल्फिकार अली भुट्टो ने बैन करा दिया था.
औरत राज
फिल्म औरत राज को रंगीला ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. औरत राज पहली पाकिस्तानी नारीवादी फिल्मों में से एक थी. इसकी रिलीज से पहले काफी हाइप बना हुआ था. फिल्म सिनेमाघरों में चली भी. लेकिन फिर इसे बैन कर दिया गया.
मौला जट्ट
पाकिस्तान की कल्ट क्लासिक फिल्म मौला जट्ट को शुरुआत में बैन का सामना करना पड़ा था. हालांकि ये शॉर्ट पीरियड का बैन था. फिल्म के सेक्सुअल कंटेंट और वॉयलेंस पर विवाद हुआ था. मौला जट्ट पाकिस्तान की सक्सेसफुल मूवीज में गिनी जाती है.
बाकी भी कई फिल्में हैं जिन्हें पाकिस्तान में बैन किया गया, इनमें द ब्लड ऑफ हुसैन, जार गुल, खामोश पानी, स्लैकिस्तान, मालिक, वरना, दुर्ज, जिंदगी तमाशा शामिल हैं.
aajtak.in