भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा शोबिज को अलविदा कह चुकी है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़कर अब वो अपना जीवन अल्लाह की इबादत में बिताना चाहती हैं. इस बीच यूट्यूब पर सहर अफशा का एक पुराना वीडियो मिला है. वीडियो में सहर, खेसाली लाल और पवन सिंह के साथ डांस करती दिख रही हैं. डांस के बीच में पवन सिंह, सहर को किस करने की कोशिश करते हैं. वीडियो में देखें फिर क्या हुआ.
भोजपुरी स्टार्स की धमाकेदार परफॉर्मेंस
आज खेसारी लाल यादव और पवन सिंह की लड़ाई जगजाहिर है. पर एक वक्त था जब दोनों स्टार्स अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे. यही नहीं, दोनों को भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा के साथ डांस करते हुए भी देखा गया था. यूट्यूब पर सहर, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव का एक पुराना वीडियो मिला है. वीडियो में सहर, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ 'ओठवा से मधु चुए' गाने पर ठुमके लगाती दिख रही हैं.
ये गाना 'मेहंदी लगाके रखना 3' भोजपुरी फिल्म का है. फिल्म के गाने पर डांस करते-करते पवन सिंह, जबरदस्ती सहर के लिप्स को पकड़ लेते हैं. एक पल को लगा कि वो एक्ट्रेस को Kiss करने की कोशिश कर रहे हैं. सहर भी पवन सिंह की इस हरकत से थोड़ा असहज हो जाती हैं. पर असल में पवन सिंह उन्हें Kiss नहीं कर रहे थे, बल्कि उनके लिप्स पर लगी कोई चीज हटा रहे थे. पवन सिंह इस पर सफाई देते हुए कहते हैं कि छोटा (खेसारी लाल) एंजॉय करता है. मैं क्येर करता हूं. इसके बाद सहर हंसने लगती हैं.
बेपरवाह डांस करते रहे खेसारी
एक ओर जहां पवन सिंह का फोकस डांस से ज्यादा बाकी चीजों पर था. वहीं दूसरी ओर खेसारी लाल गाने पर लगातार डांस करते रहे. तीनों ही भोजपुरी स्टार्स का वीडियो फैंस को काफी इंप्रेस कर रहा है. वीडियो पर लोग खेसारी लाल पर प्यार बरसाते दिख रहे हैं. खेसारी लाल और पवन सिंह के फैंस दोनों को साथ देख कर बेहद खुश नजर आये.
खेसारी लाल, पवन सिंह का बॉन्ड देख कर यकीन नहीं होता कि अब एक-दूसरे को देखना पसंद नहीं करते. इसके अलावा किसी ने ये भी नहीं सोचा था कि टैलेंटेड सहर शोबिज छोड़ देंगी. अंत में इतना ही कहेंगे कि ओल्ड इज गोल्ड.
aajtak.in