जब शूट करते हुए एक्ट्रेस को दिखना हुआ बंद, इस बीमारी से जूझते हुए हैं टॉप लिस्ट में शुमार 

41 साल की इमान अली ने अपने करियर की शुरुआत ‘खुदा के लिए’ फिल्म से की थी. इस फिल्म ने उन्हें एक पहचान दी और वो आगे बढ़ती चली गईं. ‘खुदा के लिए’ फिल्म इमान के करियर के लिये बड़ा ब्रेक साबित हुई. पर फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस के साथ बड़ा हादसा भी हुआ था.

Advertisement
इमान अली इमान अली

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 20 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

दुनिया में हर इंसान किसी ना किसी परेशानी से जूझ रहा होता है. कई लोग अपनी मुश्किलों को जाहिर करते रहते हैं. वहीं कुछ लोग इसे अपनी ताकत बनाकर दुनिया पर राज करते हैं. पाकिस्तानी एक्ट्रेस इमान अली भी इन्हीं चंद पर्सनैल्टी में से एक हैं. इमान पाकिस्तान की खूबसूरत और टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि एकदम फिट और फाइन दिखने वाली इमान एक बड़ी बीमारी से पीड़ित हैं, लेकिन उन्होंने कभी इसे जाहिर नहीं होने दिया. आइये जानते हैं कि बीमारी से लड़ते हुए इमान कैसे बन गईं टॉप एक्ट्रेस.

Advertisement

शूट करते वक्त दिखना हुआ बंद 
41 साल की इमान अली ने अपने करियर की शुरुआत ‘खुदा के लिए’ फिल्म से की थी. इस फिल्म ने उन्हें एक पहचान दी और वो आगे बढ़ती चली गईं. ‘खुदा के लिए’ फिल्म इमान के करियर के लिये बड़ा ब्रेक साबित हुई. पर इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस के साथ बड़ा हादसा हुआ था. असल में फिल्म शूट करते-करते उन्हें दिखना बंद हो गया था. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस घटना का जिक्र भी किया है.

पहली फिल्म, बड़ा ब्रेक और एक्ट्रेस के साथ वो हो गया, जो उन्होंने नहीं सोचा था. चेकअप कराने पर पता चला कि इमान को Multiple Sclerosis नामक बीमारी है. इस बीमारी में इंसान को एक साइड से दिखना बंद हो जाता है. बॉडी नम पड़ जाती है. नींद पूरी होने पर भी थकावट सी रहती है. ‘खुदा के लिए’ की शूटिंग करते वक्त जब इमान को पता चला कि उन्हें Multiple Sclerosis है, तो ये उनके लिये बड़े झटके समान था. 

Advertisement

फाइटर हैं इमान अली 
MS के बारे में जानने के बाद इमान अली को डर जरुर लगा. पर वो रुकी नहीं और उन्होंने इससे लड़ने का फैसला लिया. इमान अली ने बीमारी के साथ फिल्मी करियर में ऊंची उड़ान भरी. यही नहीं, बचपन से ही इमान को नेजल (नाक संबंधी बीमारी) है. इस वजह से उनका मुंह कभी पूरा बंद नहीं होता. उनके बोलने का तरीका भी काफी अलग है. इसलिये कई बार लोगों को लगता है कि उन्होंने नशा किया हुआ है. पर एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताया कि वो नशे में नहीं रहती हैं, बल्कि उन्हें नेजल की दिक्कत है. 

इमान अली कहती हैं कि अपनी बीमारियों और परेशानियों के साथ वो ना सिर्फ टॉप एक्ट्रेस बनीं, बल्कि उन्होंने शादी भी की. इमान अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ही लाइफ में बेहद खुश हैं. 19 अक्टूबर को इमान अली की अपकमिंग फिल्म टिच बटन का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ट्रेलर रिलीज होते ही लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. अब देखते हैं कि फिल्म क्या धमाल मचाती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement