क्या कॉपी है Har Har Shambhu गाना, विदेशी महिला के कृष्ण भजन से चुराई गई धुन? जानें पूरा सच

सावन के महीने में 'हर हर शंभू' गाने ने धूम मचा रखी है. हर ओर बस इसी गाने की चर्चा है. 'हर हर शंभू' को पहले अभिलिप्सा पांडा और जीतू शर्मा ने गाया. फिर फरमानी नाज ने इसे गाकर लाइमलाइट लूट ली. पर आपको मालूम है 'हर हर शंभू' गाने की धुन विदेशी महिला के कृष्ण भजन से ली गई है.

Advertisement
अभिलिप्सा पांडा-जीतू शर्मा अभिलिप्सा पांडा-जीतू शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

हर हर शंभू...वो गाना जिसने इसे गाने वाले सिंगर्स की किस्मत बदल दी. 2 महीने पहले आया ये भोले का गाना सबका पसंदीदा बन गया है. इसे अभिलिप्सा पांडा और जीतू शर्मा ने गाया. 'हर हर शंभू' शिव स्तोत्र की धुन, सिंगिंग, लिरिक्स से लेकर इसका प्रेजेंटेशन सब कुछ दमदार है. पर क्या आप जानते हैं 'हर हर शंभू' गाने की धुन विदेशी महिला अच्युत गोपी (Acyuta Gopi) के पॉपुलर कृष्ण भजन से ली गई है. तो क्या आपका फेवरेट सॉन्ग रियल नहीं बल्कि चुराया गया है? जानते हैं पूरा सच.

Advertisement

क्या कॉपी है 'हर हर शंभू' सॉन्ग?

न्यूयॉर्क में रहने वाली अच्युत गोपी कृष्ण भक्त हैं. उनका गाया भजन 'भजमन राधे गोविंदा' कृष्ण भक्तों के बीच बेहद पॉपुलर है. अगर आप अच्युत गोपी के इस कृष्ण भजन को सुनेंगे तो इसकी धुन सॉन्ग 'हर हर शंभू' से मेल खाती साफ दिखेगी. हारमोनियम बजाते हुए कृष्ण भक्ति में रंगी अच्युत गोपी का गाया ये भजन आपको भी भक्तिमय कर देगा.

खैर बात करते हैं बम भोले के गाने की, आपको ये जानकर झटका लगेगा कि अभिलिप्सा पांडा और जीतू शर्मा का गाना 'हर हर शंभू' यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद हटाया गया था. गाने पर फेक कॉपीराइट स्ट्राइक आया था. जिसके बाद इसे हटा दिया गया था.

'हर हर शंभू' गाने के सिंगर ने बताया सच

इस पूरे मामले पर सिंगर जीतू शर्मा का बयान सामने आया था. उन्होंने कॉपीराइट क्लेम का सच बताते हुए वीडियो जारी किया था. जिसमें उन्होंने कहा था- 'हर हर शंभू' गाना यूट्यूब पर नहीं है. वजह अच्युत गोपी को बताया गया है. लेकिन मैं आप सभी को ये बता दूं कि वीडियो जब रिलीज हुआ था तब भी हमारी अच्युत गोपी जी से बात हुई थी. उन्होंने कहा था 'हर हर शंभू' गाने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. बल्कि मैं खुश हूं कि मेरी धुन पर शिवजी का भी एक गाना बना है.

Advertisement

''अच्युत गोपी शिव और कृष्ण को समान मानती हैं. उनकी तरफ से मेरे गाने 'हर हर शंभू' पर स्ट्राइक नहीं आया है. उनका बहुत सारा धन्यवाद है उन्होंने अपना छोटा सा कंपोजिशन जो हमने 'हर हर शंभू' गाया वो 'भजमन राधे गोविंद' लाइन से लिया गया है. उन्होंने मुझे इस गाने को गाने की परमिशन दी थी. हमारा वीडियो किसी हैकर के द्वारा हटाया गया, उसने ही फेक स्ट्राइक दिया और अच्युत गोपी का नाम लिया. ''

कौन हैं अच्युत गोपी?
विदेशी महिला अच्युत गोपी कृष्ण भक्त हैं और हिंदू धर्म को मानती हैं. अच्युत गोपी के गाए भजन वायरल हैं. अच्युत आध्यात्मिक कंटेंट क्रिएटर और ग्रैमी नॉमिनेटेड आर्टिस्ट हैं. अपने भक्ति गीतों के लिए वे कई अवॉर्ड जीत चुकी हैं. इंस्टा पर अच्युत गोपी पर 127 फॉलोअर्स हैं. वे अपने भजन कीर्तन शेयर करती रहती हैं. उन्होंने एक किताब भी लिखी है जिसका नाम प्रेम माला है.

अच्युत गोपी की 'भजमन राधे गोविंद' कंपोजिशन वाकई शानदार है. ये भजन सुनकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement