Film Wrap: प्रेमानंद महाराज को सुनते हैं देवोलीना के पति शाहनवाज, सनी देओल ने राजनीति से की तौबा

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने शाहनवाज शेख से लव मैरिज की थी. उन्होंने बताया कि धर्म उनके बीच कभी नहीं आता है. वो प्रेमानंद महाराज तक को सुनते हैं. वो बोलीं कि मैं महाराज जी को सुनती हूं. उनकी बातें सुनकर अच्छा फील होता है. उनकी एनर्जी ऐसी है कि उन्हें नहीं मिलने पर भी फील होती है. वहीं सनी देओल ने एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति में भी एंट्री मारी थी, लेकिन अब वो इससे दूर हैं.

Advertisement
फिल्म रैप: देवोलीना भट्टाचार्जी पति सनी देओल के साथ फिल्म रैप: देवोलीना भट्टाचार्जी पति सनी देओल के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने शाहनवाज शेख से लव मैरिज की थी. उन्होंने बताया कि धर्म उनके बीच कभी नहीं आता है. वो प्रेमानंद महाराज तक को सुनते हैं. वो बोलीं कि मैं महाराज जी को सुनती हूं. उनकी बातें सुनकर अच्छा फील होता है. उनकी एनर्जी ऐसी है कि उन्हें नहीं मिलने पर भी फील होती है. वहीं सनी देओल ने एक्टिंग के साथ-साथ राजनीति में भी एंट्री मारी थी, लेकिन वो इसे ज्यादा वक्त तक कर नहीं पाए. इसकी वजह बताते हुए वो बोले कि बैलेंस में दिक्कत आने की वजह से वो राजनीति से दूर हो गए हैं. पढ़ें मंगलवार की बड़ी खबरें हमारे फिल्म रैप में...

Advertisement

मनारा को नहीं मिल रहा सच्चा प्यार, डेटिंग एप पर की तलाश, बोलीं- मुश्किल है...

बॉलीवुड एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा 34 साल की हो चुकी हैं लेकिन अभी तक सिंगल हैं. पर ऐसा नहीं कि वो शादी नहीं करना चाहती हैं. मनारा को बस अच्छे और सच्चे लाइफ पार्टनर की तलाश है. उनका कहना है कि आज के वक्त में ये बहुत मुश्किल हो गया है. वो डेटिंग ऐप्स भी ट्राय कर चुकी हैं. मनारा ने कहा कि पता है मैं मानती हूं कि और ज्यादा ऐप्स होने चाहिए जहां आप सही और वेरिफाइड लोगों से मिल सको. मैं सच में चाहती हूं. 

प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सुनते हैं देवोलीना के पति शाहनवाज शेख, बोले- वो भड़काते नहीं...

पारस और देवोलीना ने स्पिरिचुअल गुरु प्रेमानंद जी महाराज के प्रति अपनी आस्था का जिक्र किया. दोनों ही एक्टर्स प्रेमानंद की बातों को फॉलो करते हैं. पारस तो उन्हें अपना गुरु मानते हैं. बीते दिनों वो उनके आश्रम गए थे. पारस का कहना है जबसे वो प्रेमानंद जी से मिले हैं, उनकी जिंदगी बदल गई है. देवोलीना ने पॉडकास्ट में बताया कि वो प्रेमानंद महाराज के वीडियो अपने पति शाहनवाज को शेयर करती हैं. एक्ट्रेस ने पारस और प्रेमानंद की मुलाकात का भी जिक्र किया.

Advertisement

राजनीति से सनी देओल की तौबा, बोले- नहीं कर पाया बैलेंस, वापस लौट आया

सनी देओल बॉलीवुड के दमदार एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने फिल्मों में काम के साथ-साथ राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया हुआ है. हालांकि ये उनके लिए बहुत अच्छा नहीं रहा. न्यूज 18 के राइजिंग भारत समिट 2025 के दौरान एक्टर ने खुलासा किया कि उन्होंने राजनीति छोड़ दी है. सनी देओल ने इसके पीछे की वजह भी बताई है. इवेंट के दौरान सनी देओल से पूछा गया कि वो अपने एक्टिंग और राजनैतिक करियर को कैसे बैलेंस करते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि बैलेंस में दिक्कत आने की वजह से वो राजनीति से दूर हो गए हैं.

Raid 2 Trailer: वापस आए अमय पटनायक, दादा भाई की संपत्ति का करेंगे पर्दाफाश, दमदार है 'रेड 2' का ट्रेलर

अजय देवगन एक बार फिर 'अमय पटनायक' के किरदार में वापसी कर रहे हैं. उनकी फिल्म 'रेड 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें वो रितेश देशमुख के किरदार दादा मनोहर भाई के घर पर रेड डालते नजर आ रहे हैं. दादा भाई एक नेता है, जिसका दबदबा शहरभर में है. ऐसे में अपनी 75वीं रेड दादा भाई के घर डालने पहुंचे अमय पटनायक को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा.

Advertisement

सुहाना को छोड़ मिस्ट्री गर्ल संग BF अगस्त्य नंदा ने दिए पोज, कौन है ये एक्ट्रेस?

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा बॉलीवुड के फेमस स्टार किड्स में से एक हैं. अगस्त्य का नाम शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान संग लंबे वक्त संग जुड़ रहा है. अगस्त्य नंदा और सुहाना खान ने डायरेक्टर जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से साथ में एक्टिंग डेब्यू किया था. दोनों को अक्सर साथ वक्त बिताते देखा जाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement