Film Wrap: कंगना पर लगा कहानी चुराने का आरोप, 'मैडम चीफ मिनिस्टर' के लिए ऋचा चड्ढा ने मांगी माफी

एंटरटेनमेंट जगत में शन‍िवार का दिन मजेदार खबरों से भरा रहा. कंगना रनौत पर तीसरी बार कहानी चोरी करने का आरोप लगा है. वहीं मैडम चीफ मिनिस्टर फिल्म के एक पोस्टर के लिए एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने लंबा चौड़ा नोट लिखकर लोगों ने माफी मांगी है. इसके अलावा टेलीविजन और बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ें फिल्म रैप.

Advertisement
कंगना रनौत-ऋचा चड्ढा कंगना रनौत-ऋचा चड्ढा

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 16 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

एंटरटेनमेंट जगत में शन‍िवार का दिन मजेदार खबरों से भरा रहा. कंगना रनौत पर तीसरी बार कहानी चोरी करने का आरोप लगा है. Didda: The Warrior Qyeen Of Kashmir क‍िताब के राइटर आशीष कौल ने कंगना पर उनकी कहानी चुराने का आरोप लगाया है. वहीं मैडम चीफ मिनिस्टर फिल्म के एक पोस्टर के लिए एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने लंबा चौड़ा नोट लिखकर लोगों ने माफी मांगी है. इसके अलावा टेलीविजन और बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़ें फिल्म रैप. 

Advertisement

कंगना पर लगा कहानी चुराने का आरोप, किताब के राइटर आशीष कौल ने कहा- मुझे धोखा दिया 

एक्ट्रेस कंगना रनौत पर तीसरी बार कहानी चोरी का आरोप लगा है. इस बार ये आरोप लगाया है Didda: The Warrior Queen Of Kashmir किताब के राइटर आशीष कौल ने. इससे पहले मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर केतन मेहता ने भी कंगना रनौत पर उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका' के स्टोरी आइडिया को चुराने का आरोप लगाते हुए उन्हें लीगल नोटिस भेजा था. उनकी फिल्म ‘सिमरन’ के राइटर अपूर्व असरानी भी कंगना पर जबरदस्ती स्क्रिप्ट क्रेडिट लेने का आरोप लगा चुके हैं.

ऐसा क्या हुआ कि 'मैडम चीफ मिनिस्टर' को लोगों से माफी मांगनी पड़ी? 

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की अपकमिंग फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर को लेकर काफी बज देखने को मिल रहा है.  फिल्म का ट्रेलर भी पसंद किया गया है और ऋचा का किरदार भी बढ़िया लग रहा है. लेकिन इस एक फिल्म को लेकर काफी विवाद भी देखने को मिल रहा है. जिस फिल्म को पहले बसपा प्रमुख मायावती से प्रेरित बताया जा रहा था, अब फिल्म के एक पोस्टर को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. 

Advertisement

BB: सोनाली फोगाट की धमकियों से भड़के सलमान, 'क्या कर लेंगी आप' 

बिग बॉस सीजन 14 में कंटेस्टेंट की खुलेआम धमकियां देना काफी आम हो गया है. पहले जो काम कविता कौशिक करती दिख जाती थीं, अब सोनाली फोगाट भी वहीं कर रही हैं. रुबीना संग हुई लड़ाई के दौरान सोनाली फोगाट ने कई बार ये कहा कि उनके आदमी बाहर देख लेंगे. सोनाली की ये धमकियां निक्की तंबोली संग भी जारी रही. इस वजह से घर में काफी बवाल काटा गया. 

देखें आजतक लाइव TV

10 करोड़ में अपना मुंबई स्थित घर बेच रहीं करिश्मा कपूर? 

करीना कपूर खान के बाद अब उनकी बड़ी बहन के घर को लेकर खबर आ रही है कि करिश्मा कपूर अपना घर बेच रही हैं. करिश्मा कपूर ने इस बारे में कोई पुष्टि तो नहीं की है लेकिन खबरें हैं कि वह अपना मुंबई स्थित घर बेचने जा रही हैं और इसके लिए उन्होंने अपने घर को ऑनलाइन रजिस्टर भी करवा दिया है. करिश्मा के घर के बिकने में चौंकाने वाली बात है, उनके द्वारा लगाई गई कीमत. 

BB: विकास गुप्ता को रिप्लेस करने जा रहीं देवोलीना भट्टाचार्जी? ऐसी है चर्चा 


बिग बॉस के घर में कब किसकी एंट्री हो जाए, ये पता लगाना काफी मुश्किल रहता है. गेस्ट हाउस नाम से मशहूर हो चुका सीजन 14 अब फिर अपनी प्रथा अनुसार एक नए सदस्य की एंट्री करवा सकता है. ऐसी खबरें चल पड़ी हैं कि बिग बॉस 13 में हिस्सा लेने वालीं कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी अब बीबी 14 में भी नजर आने वाली हैं. वे शो में विकास गुप्ता को रिप्लेस कर सकती हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement